मुझे पता है आइडिया थोड़ा पुराना है, और बहुत सारी फिल्म भी बन चुकी है, hangover 😵 भी एक फिल्म है।
सरल भाषा मे बात करते हैं और जो बात ज्यादा लौगों को समझ आए वह बात करते है।
हमने कई बार देखा है हम दोस्तों के साथ थाईलैंड का trip बना लेते है, और आसानी से घर पर आकर अगले दिन काम पर चले जाते हैं, जैसे कुछ हुआ ही नही।
अब यही trip better half बनाए तो सच बताऊ घर मे घुसना मुश्किल हो जाए।
मैं किसी एक चीज पर बात नही कर रहा, हर ईसान की एक bucket list होती है जो जिंदगी की भाग दौड मे कही दुर छुट जाती है और वह ईंसान अपने अफसोस के साथ एक दिन मर भी जाता है।
अब अगर घर मे Take a break का आईडिया introduced करे और चाहे मम्मी, पापा, बेटा बेटी, जो भी अच्छा काम करे उसे बाकी सब मिलकर वोटिंग प्रक्रिया के द्वारा Take a break का उपहार दे।
अब चाहे वो road trip plan करे, tracking, world tour, जो भी चाहे वो, उस 15 दिन या 1 महिने तक वो इस दुनिया मे exist भी नही करता, no photo, no meomery, कुछ नही बस वो और उसकी bucket list , अगर वो चाहे तो आकर बताए और ना चाहे तो समुद्र मे यादे फेक आए।
अब इससे होगा क्या house wifes को भी उनके काम का ईनाम मिलेगा। अफ़सोस के साथ मरना थोड़ा कम हो जाऐगा, जो हम चोरी छुपे करने की कोशिश में लगे रहते हैं और फिर सारी जिंदगी glit मे निकालते है, वो भी कम होगा।
घर परिवार को जो जिम्मेदारी से निभा रहा है उसको भी कुछ तो मिलना चाहिए आखिर वो अपनी जिंदगी दे रहा है family tree को।
अब इसको अपने फायदे से देखे तो इंसान खुश तो काम अच्छा, काम अच्छा तो घर की कम्पनी तरक्की करेगी, घर का वातावरण खुशनुमा, मम्मी अच्छा खाना, पापा अच्छे गिफ्ट, भाई शायद focus हो जाए, दीदी तो शायद IAS बन जाए।
यानि family tree मे आम लगने तय है। बाकी improvement का scope बहुत है अपने हिसाब से करो। और Take a break लो।
———————————-