काम की बात, या मार्केट की नब्ज



हम निफ्टी ने 20000 वाली लालीपॉप दी तब से बोल रहे है मार्केट ऊपरी लेवल पर रूकावट महसूस कर रहा है।

आप देख ही चुके है अगस्त सिरिज रिजल्ट आने के बावजूद मार्केट धीरे धीरे नीचे की तरफ अग्रसर हो रहा है एक महिने मे देखते देखते ही निफ्टी 600, 700 पाइंट correct हो गया।

अभी भी मार्केट पहले नीचे आकर फिर वापस से स्पिड पकडने कि तैयारी करेगा।

सबसे पहले कारण है मंहगाई अब जब सब्जी से लेकर अनाज, दाल, आटा, गैस, पेट्रोल, सभी महंगे हो गए है तो आप ही सोचे जब जेब मे पैसा बचेगा ही नही तो लोग बाजार मे खर्च क्या करेगे और जब बाजार मे खरीदारी ही नही होगी तो कम्पनीयों का profit पर असर साफ साफ दिखाई देगा।

अब हम हमैशा बोलते है मार्केट आम आदमी की सोच से पहले चलता है, वह हवा के रूख को समझ कर निणय लेता, वैसे भी बाजार मे कहावत है sale on news मतलब खबर सबको पता चल गई मतलब अब अपना profit बांध लो और घर ले जाओ।

अब मंहगाई की मार, FMCG, sector देखेगा, Dollar मंहगा हो रहा है तो विदेशी निवेशकों को भी नुकसान हो रहा है तो वो अपना profit बांध रहे है।
बैंक शेयर चल चुके है और RBI policy की वजह से उनकी बुक मे profit पर थोड़ा असर दिखने वाला है तो वो भी अपने आप को edjust करने वाले है
जब बाजार मे IT or pharma शेयर चलने लगे तो वह एक sign होता है कि मार्केट अब consolidation mode मे आ गया है।



अब बाजार अपना काम कर रहा है और अपने को अपना काम ठीक से करना है, तो यह बताने तो कोई आने वाला है नही की बाजार ने बाॅटम बना लिया है।

जब भी आपको आपका strong fundamental वाला शेयर थोड़ा सस्ता मिले तो धीरे धीरे ऐड करते रहो।

अब त्योहार और शादियों का का सिजन शुरू होने वाला है तो उससे पहले अपनी निवेश की strategy बना कर निवेश किया जा सकता है।

1 रिलायंस इस शेयर को जब भी नीचे मिले ऐड करना बनता है, एक जियो 5G rollout का फायदा मिलेगा, दुसरा पी एल आई स्किम के तहत इहकी मैन्युफैक्चरिंग युनिट जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान आता है उसको भी आगे चल कर अच्छा फायदा मिलने वाला है।

2 EMIL — electronic mart india limited, जैसा की नाम से ही पता चल रहा इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद का उत्पादन करती है कम्पनी और पी एल आई स्किम और दिवाली दौनो का का फायदा मिलेगा शेयर थोड़ा भी सस्ता मिले तो ऐड कर सकते है।

3 ITC — शेयर अभी correction mode मे थोड़ा और correct हो जाए और 400, 410 के आसपास आ जाए तो निवेश के लिए लिया जा सकता है, शादियों और त्योहार, दौनो मे sales अच्छी होती है, और सर्दियों मे सिगरेट भी ज्यादा बिकती है।

Note — हमैशा निवेश करने से पहले से अच्छी तरह जांच परख कर ही निवेश करे, आपका पैसा है और आपको ही संभालना है, हम तो बस अपना experience शेयर कर सकते है, सस्ता आपको खरीदना है और मंहगा आपको बेचना है। good luck.

Exit mobile version
Skip to content