PLI — यह स्किम देश मे स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन मे बढोत्तरी किया जा सके और भारत को मेन्युफैक्चरिंग देश के रूप मे विश्व पटृल पर लाया जा सके, इस योजना के तहत अगर कोई कम्पनी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करना चाहती है तो उसे यहा पर आथिर्क सहायता देगी।

PLI sechme — योजना के फायदे — इस पी एल आई स्किम के तहत आने वाले 5 साल के अन्दर कोई कम्पनी बनाना या खडी करना चाहता है तो प्रोडक्शन करने वाली कम्पनियों को 1.46 लाख करोड़ रुपये तक का इंसेटिव दिया जाएगा । यह आफर विदेशी कम्पनियों के लिए भी है। पी एल आई योजना के तहत कम्पनियों को कैश इंसैटिव प्राप्त होगा।

Note — सरल भाषा मे बोले तो सरकार घरेलू industry को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है, घरेलू इंडस्ट्री को फैक्ट्री लगाने और घरेलू उत्पादन बढाने के लिए हर संभव मदद देने की कोशिश कर रही, जिससे देश मे रोजगार का र्सजन हो सके।

———————————-
#PLISCHEME #plisecheme #govermentsecheme #manufactringsecheme #manufactring #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content