मन की बात (Over smart thought)
——————————–
इस रिजल्ट सीजन आपने क्या सीखा, वैसे तो हर रिजल्ट सीजन अपने आप मे कुछ खास होता है कुछ नया तो कुछ पुराना अनुभव लेकर आता ही है।
वैसे ही इस बार भी हुआ अगर आपने ध्यान दिया होगा तो अच्छे रिजल्ट से पहले शेयर भागे, और खराब रिजल्ट price in ( पहले ही कीमत एडजस्ट हो जाना) थे,
उदाहरण — SBI रिजल्ट से पहले खुब अच्छी दौड लगाई और अपने सेक्टर मे Buzz बनाकर रखा, रिजल्ट के बाद आपने देखा ही, वैसे ही टाटा कैमिकल का शेयर रिजल्ट से पहले ही नीचे आ गया जब रिजल्ट खराब आया तो पहले ही price in था।
कहने का सार यह है कि अब बाजार और निवेशक दौनो ही इतने तेज हो गए है कि समय से पहले अपना निणय लेकर अपने निवेश कि adjust कर लेते है।
———————————-
#resultsession #quarterlyresults #mannkibaat #results #reports #invesmentidea #sabziimandi
———————————-
RBI POLICY AUGUST 10 , 2023
RBI की MPC ( monetary policy committee) ने बैठक मे निणय लिया है कि Repo rate 6.5% पर कायम रखेंगे, यानि के pause.
RBI ने पिछली बार repo rate फरवरी की मीटिंग मे बढाई थी तब rapo rate 6.25 से बढ़कर 6.50% हो गई थी, उसके बाद यह दुसरी बार है जब RBI ने pause लिया है।
RBI ने FY 24 के लिए भारत की GDP growth 6.5% पर रहेगी यह बोला है।
RBI ने कहा है FY 24 मे महंगाई 5.24% पर रहेगी, जो कि उम्मीद से ज्यादा है और चिंता का विषय है।
RBI Governor cautious and wait मतलब सावधानी और इंतजार का बोल रहे है मार्केट outlook को देखकर।
जून महीने के बाद पेट्रोल और डीजल के भाव बड गए, सब्जियां महंगी हो गई, आटा, दाल महंगी हो गई।
RBI Governor बोल रहे है महंगाई ज्यादा होने risky assets मे पैसा बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
RBI ने CRR ( cash reserve ratio) मतलब जहाँ बैंक अपना पैसा रखते है को 4.5% पर कायम रखा।
RBI ने ब्याज दरें नही बढाई जिसका फायदा रियलिटी शेयरों को जरूर मिलेगा, एक तरफ festival session आ रहा है तो डिमांड बढेगी।
मोटा मोटी RBI ने
1 RBI ने repo rate पर बात की।
2 RBI ने GDP projection पर बात की।
3 RBI ने inflation मंहगाई पर बात की।
4 RBI ने Liquidity नकदी पर बात की।
5 RBI macro economy देश अर्थव्यवस्था पर बात की
6 RBI ने UPI payment पर बात की,
———————————-
#RBI #RBIPOLICY #reporate #GDP #banksintrestrate #sabziimandi
———————————-
———————————-
Smart money, ya Smart investors — पिछले कुछ समय से एक question बहुत आ रहा है और वो है ये स्मार्ट मनी क्या है।
सरल भाषा मे बोले तो जो लोग दो कदम आगे की सोच कर पैसा लगाते हैं, या फिर निवेश करते है वो है स्मार्ट मनी या स्मार्ट निवेशक।
उदाहरण भी बता दे अगर आप हमारी news सेगमेंट रोज पढ रहे है तो हम एक शेयर पर बहुत बात कर रहे थे और वो था voltas हमने दस बार इसके बारे मे बात की होगी अप्रैल से अब तक और हर बार यह शेयर 50, से 80 रूपये दे चुका है, अब हम इस पर बात इसलिए करते थे क्योंकि गर्मी मे Ac, cooler, freeze, इत्यादि ज्यादा बिकते है तो यह संभावना बन जाती है की sales बढकर आए, sales बढेगी तो profit भी बढेगा।
यह तो सिर्फ एक उदाहरण था स्मार्ट निवेशक बहुत कुछ भाप कर समय से पहले अपना पैसा लगाते है और यह सिर्फ और सिर्फ मार्केट को पढकर समय के साथ साथ ही होता है।
हमने हमारी तरफ से एक कोशिश की है question का सरल भाषा मे समझाने की स्मार्ट निवेशक समय और अनुभव के साथ बनते है।
———————————-
#smartmoney #smartinvestor #investment #sabziimandi
———————————-
आज का रिटेल निवेशक वैसे तो बहुत समझदार हो गया है और educated तो हमैशा से ही था।
पर जब बात investment की आती है तो सीखना कभी खत्म होता ही नही हर एक series मे कोई नई बात हो ही जाती है।
अगस्त series मे क्या करे, यह सवाल आ ही जाता है जुलाई series के सुपरहिट होने के बाद अब क्या, धीरे धीरे रिजल्ट भी कम हो जाऐंगे।
अगस्त खत्म होते होते festival session शुरू हो जाऐगा तो हमें उसको enjoy करने के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी, क्योंकि बिना पैसो के कैसी दिवाली, खर्चा नही किया तो family happiness कैसी।
अभी मार्केट all time high पर चल रहा है तो एक risk हमैशा बनी रहेगी और वो है एक खराब news और निवेशक ऊपरी लेवल पर अटक कर रह गए ये हर किसी के साथ होता है, फिर वो अपने आप को long term investors की श्रेणी मे डाल कर दिल को तसल्ली दे देता है, जबकि रिटेल निवेशक को अगर अगले दिन 100 रूपये पर शेयर मिल जाए तो वो बेच कर निकलने मे जरा भी देरी नही करता।
अब मुद्दे पर आते है, मार्केट अभी ऊपर है पर धीरे धीरे नीचे भी आऐगा, इंडैक्स आए ना आए शेयर जरूर correct होगे।
दिवाली का टाइम होगा तो मार्केट मे रोनक तो होगी ही, तो AUTO, AUTO ancillary, reality, cement, traveling business, fmcg, hotel industry, food & beverage, restaurants, ये सब दौड लगाऐंगे, अब आपको करना बस इतना है कि इन सबको सस्ते मे खरीदना है, और ऊपर मे बेचनो है।
बस हो गई हमारी happy walli diwali.
———————————
———————————-
हमे बहुत सारे सवाल आए की अब क्या करे, और सही भी है जब बात हो पैसा कमाने की तो लोग रूकना ज्यादा देर तक पंसद भी नही करते, लोग अब आगे क्या करना है पर मूव हो जाते है।
तो हमारे निवेशकों के लिए हम लाए है लाईफ टाइम हाई पर एक अनोखा पोटफोलियो जो आपको पैसा बना कर देगा पर, शेयर खरीद कर नही बेचकर ।
अब हम समझाते है PAYTM अभी चल रहा है 900 के करीब हमने paytm के 100 शेयर मे से 60 शेयर बेच दिए इस तेजी के मार्केट मे 925 पर 60 शेयर 925 × 60 = 54250 रूपये
अब चलते है TATA MOTORS का शेयर चल रहा 600 के करीब हमने tata motors के 100 शेयर मे से 60 शेयर बेच दिए 620 × 60 = 36200 रूपये।
अब चलते है DREAM FOLKS का शेयर चल रहा है 600 के नजदीक हमने 100 शेयर मे से 60 शेयर बेच दिए 635 × 60 = 36350
हमने exact price इसलिए नही ली क्योंकि हमने आपको एक उदाहरण देकर समझाने की कोशिश की है ताकि आप आख बंद करके हमे या हमारे article को follow ना करे।
हमने हमारे निवेशकों के लिए यह लिखा है तो हमे उम्मीद है वो लोग जरूर समझ गए होंगे और अगर नही तो मैसेज तो है ही।
———————————-
#profits #profitbooking #portfolio #sabziimandi
———————————-
GLOBAL MARKET — पहले तो हम बता दे ना तो हम कोई experts है और ना ही हमे इतना ज्ञान है की हम किसी economy पर बात कर सके पर हमे मार्केट का थोड़ा बहुत knowledge है और हम उसको base बना कर अपनी बात रख रहे है।
सबसे पहले global market मे intrest rates का high level पर होना, ये बिजनेस के environment के लिए अच्छा नही है।
Global IT company अपने jobs cuts कर रही है, और अपने guidance को भी cautious कर रही है।
अब हमे करना क्या है बस हमे अपने देश की IT company की रिपोर्ट और उनके guidance पर थोड़ी नजर बनाकर रखनी है, ये हमे indication जरूर देते है की देश के बाहर बाजार का माहौल कैसा है।
अगर GLOBAL MARKET ठीक ठाक कर रहा है तो इनको jobs और काम मिलता रहेगा,
अब हम यह रामायण क्यू कर रहे है, वो इसलिए की कई बार हम 10 साल का सोच कर निवेश तो कर देते है पर हमे अपनी उम्मीद के मूताबिक रिजल्ट नही मिलता, तो हम यह कहना चाह रहे है कि लम्बे समय के लिए निवेशित रहना अच्छा है पर समय समय पर मार्केट के बिहेवियर को भी जाचते रहना चाहिए, और उसके अनुसार अपने निवेश को भी adjust करते रहना चाहिए।
अब भी कुछ समझ नही आया या कुछ और पुछना हो तो मैसेज तो है ही।
———————————-
#invesments #globalmarket #global #markets #longterm #longterminvesments #sabziimandi
———————————
———————————-
Logistics —- सच बताए तो हमे यह सोचने मे ज्यादा टाइम लगा इस topic किस सेगमेंट मे रखे फिर विचार आया मन मे आया तो, मन मे ही रखते है
अब काम की बात पर आते है, why logistics, तो त्योहार शुरू होने वाले है तो व्यापार जोर पकडने वाला है, शादीयों का सिजन आने वाला है तो व्यापार स्पीड पकडेगा और दिवाली आने वाली है तो बाज़ार तेजी पकडने वाला है।
अब व्यापार का एक आधार स्तंभ है logistics तो सामान आऐगा भी और सामान जाऐगा भी। तो जब आना जाना दोनों लगे रहेगे तो logistics का व्यापार तेजी तो पकडने वाला ही है।
हम यह नही कह रहे है कि आप आज ही जाकर logistics share खरीद लो, हम कह रहे है कि आज से अपनी नजर रखना शुरू कर दिजिए जब सही समय और सही price लगे शेयर उठा लो।
हमे VRL logistics अच्छा लगता है आज ये शेयर 690 के आसपास trade कर रहा है,
हम यहाँ किसी शेयर के बारे मे बात नही कर रहे है बल्कि हम logistics सेगमेंट के बारे मे बात कर रहे है तो हो सकता है आपको कोई और शेयर पंसद हो।
———————————-
#vrl #vrlshare #vrllogistics #logistics #sabziimandi
———————————-
आज हम बात करेंगे कैसे पढाई भविष्य मे आपके काम आती है,
हम जब परीक्षा की तैयारी करते थे तो एक बात बहुत प्रचलित थी, और वो थी पिछले पांच साल के परीक्षा के पेपर को हल करना।
आज हम इसी को बेस बनाकर अपनी बात रखने वाले है या कहे तो समझाने वाले है।
Maruti का एक शेयर 9000 रूपये का है और आम आदमी तो लेने से डरता भी है और उसकी मानसिकता भी यही होती है कि इतने मे किसी और कम्पनी के 100 शेयर आ जाऐंगे।
अब maruti का शेयर ना खरीद कर भी हम कैसे इसकी तरक्की मे भागीदार बन सकते है।
तो हमे करना कुछ नही है बस मारूति की कार मे लगने वाले पाटर्स के बारे मे जानकारी इकट्ठा करनी है। उदाहरण जैसे कोनसे टायर लग रहे है, कौनसी बैटरी लग रही है, ओटो पाटर्स इत्यादि।
अब अगर एक कार बिकती है तो कम से कम 10 industry का माल भी बिकता है साथ साथ मे।
अब या तो मारूति का एक 9000 का शेयर खरीदलो या फिर auto Ancelary कम्पनी के 100 शेयर ये आप पर निर्भर करता है।
उम्मीद करते है आपको बात समझ आ गई होगी नही तो मैसेज तो है ही।
———————————-
———————————-
ETF (exchange traded funds) सरल भाषा मे बोलू तो जहाँ काम सूई से हो रहा हो वहाँ तलवार का क्या काम ।
आप लोगो मे से बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो शेयर मार्केट को ना तो समय दे पाते है और ना ही उतार चढ़ाव सहन कर पाते है
पर पैसा तो सबको प्यारा है और सब कमाना भी चाहते है तो हम उन सभी के लिए लाए है ETF ( exchange traded funds)
अब यह है क्या चीज तो यह mutual fund का छोटा भाई है और यह शेयर की तरह मार्केट मे खरीदा या बेचा जा सकता है।
अब ज्यादा दिमाग ना लगा कर सीधे मुद्दे पर आते है। हम निफ्टी 50 को चूज करते है तो हम किसी अच्छी कम्पनी का निफ्टी 50 का ETF को track करते है,
अब ज्यादा दिमाग लगाना नही पर track करना इसलिए जरूरी है क्योंकि लक्ष्मी का सवाल है।
अब क्या जब निफ्टी 50 नीचे आऐगा यह भी correct होगा क्यूँकि यह निफ्टी 50 शेयर मे आपकी जगह trade कर रहा है।
तो जब निफ्टी नीचे आए तब निफ्टी 50 ETF मे पैसा डाले और जब निफ्टी 50 अपने all time high पर हो तब पैसा निकाले।
हा शेयर जितना पैसा नही बनेगा पर safety के साथ साथ पैसा जरूर बनेगा।
अब इसमे कुछ समझ नही आए तो मैसेज तो है ही।
———————————-
#ETF #exchangetradedfunds #simpleinvesment #investment #sabziimandi
———————————-
———————————-
आज का शीर्षक है — सोने पर अब नही खोना ( we don’t want that expensive gold) —- अगर अभी की बात करे तो glod की price 65000 के आस पास 10 gram की या एक तोला की, तो सबसे पहले तो गरीब आदमी के तो औकात से बाहर है, रहा middle class वो कोशिश कर रहा है की जैसे तैसे कुछ glod जोड़ ले। upper middle class or rich class हम तो कभी मिले नही इन लोगों से और ये लोग भी कभी approach की नही sabziimandi.com को तो हम इन लोगों की बात बिलकुल नही कर रहे है।
पहले काम की बात करते है 65000 का लेवल क्या justify करता है क्या पहले तो आप लोग ये सोचो, हमारे लिए तो बिलकुल नही हमे तो कोई आकर बोले की 50000 मे खरीद लो तो हम तो बोलेगे आप ही रखो, हम wait कर लेगे कौन अन्न है जो घर ले जाना ही है।
अब हो क्या रहा है कि कुछ Central bank है जो पीछे पड़े है gold के अब ना तो उनकी खुद की कमाई है और ना ही उन्होंने मेहनत करके कमाई है, बस मशीन लगाई नोट छापे और खरीदने निकल पड़े, अब आप लोग इस अंधी दौड़ मे रेस लगाकर जीत सकते है क्या। नही ना जब बराबरी का मामला ही नही है तो घुसना ही क्यों।
अब मिडिल क्लास को अपनी सोच थोड़ी बदलनी होगी, बेटी को गोल्ड देना ही है से निकल कर बेटी को फाईनेन्सीयली शिक्षीत कैसे किया जाए कि वो खुद किसी glod से कम ना हो, अब ये तो हो गई emotional wali speech.
अब अपनी वाली पर आते है, अगर आम आदमी गोल्ड ना खरीद कर, गोल्ड की price से double की fixed deposit करा दे, तो उसका फायदा यह होगा की मार्केट मे डिमांड अपने आप घटने लगेगी और दुसरी बात ऊपर के लेवल sustain नही करेंगे, और तीसरी और सबसे important बात जब गोल्ड फिर से अपनी सही price यानि ( 35000 — 40000 ) के लेवल पर आ जाऐगा तो आप आज से ज्यादा value का glod खरीद सकेंगे।
तो जब भी आपको कोई बोले gold 100000 रूपये तोला होने वाला है तो बस हस दी जिएगा, पहली बात जब 60000 रूपये पर आम आदमी की औकात से बाहर है तो 100000 पर कौन खरीदने आऐगा, आप ही सोचो तो ये आजकल मे तो होने वाला है नही, ये तो हम पूरे विशवास से कह सकते है।
जब कोई चीज एक हद से ज्यादा की value मागने लगे तो ज्यादा दिमाग नही लगाना बस उसे अपनी list से बाहर निकाल देना चाहिए, क्योंकि इस दुनिया मे हर किसी का replacement है और नही है तो बनाया जा सकता है।
गोल्ड की price 35000 से 52000 हो गई lockdown मे अब सब कुछ normal है तो price इतना महंगा क्यों, आप लोग ही सोचो।
मै commodity का ज्यादा जानकार तो हू नही पर 68000 के बाद इसको ऊपर जाने मे जोर आने वाला है, और एक बार इसने 55000 तोड़ दिया तो मानकर चले correction deep वाला आने वाला है,
बस आपको news channel वालो से थोड़ी दुरी बनाकर रखनी होगी क्योंकि जब ये नीचे आऐगा तब वो लोग recession का शौर मचाना शुरू कर देगे और ऊपर जाऐगा तो इकानोमी बूम का शौर, क्योंकि इनका धर्म इमान नही होता है, होता है तो बस TRP क्योंकि जितनी ज्यादा TRP उतने ज्यादा ad अगर विशवास ना हो तो prime time news लगाकर देख ले 12 मिनट से ज्यादा नही बोलेंगे बाकी 18 मिनट साबुन बेचने मे waste करेंगे।
अब इनकी भी गलती नही है गंदा है पर धंधा है ये।
बस इतनी बकवास काफी होगी बाकी मैसेज तो है ही।
———————————-
#glod #glodprice #glodpricecorrection #sabziimandi
———————————-
———————————-
वैसे तो कहने को कुछ खास नही है पर आप लोग जानते ही हमारी advertising team को उनको footage का बड़ा शोक है।
तो बात शुरू करते है, सबसे पहले शेयर मार्केट क्यू तो वो इसलिए कि कही भी चले जाओ देश या दुनिया मे एक दिन मे सबसे ज्यादा पैसा rotate होता है तो वो है शेयर मार्केट। इसलिए शेयर मार्केट।
अब अगर 5 साल लगा दू यह सीखने मे की ये काम कैसे करता है और यह समझ लू की कब entry करनी है और कब exit तो बस बैडा पार, वो कैसे वो ऐसे की एकमहीना अच्छे से सीख कर trade कर लू और 5000000 लाख भी बना लू तो सरकारी आफिस मे बैठे बाबू से ज्यादा की कमाई कर लूगां। पर इतना आसान नही है पैसा घर ले जाना तपना पडेगा। सीखना पड़ेगा।
मै कोरे सपने नही दिखा रहा और यह गलत भी है पर, झूठ भी नही है, यहाँ ऐस बहुत से लोग है जो ये कर चुके है, और मै मिस्टर राकेश जी की बात नही कर रहा हूँ, वो कोई अनजान आम आदमी हो सकता है, क्योंकि जो काम करते है वो शोर नही करते है।
अब आप सब लोगों का पैसा इस शेयर मार्केट मे लगा हुआ है और वो आप बढे शोक से देते भी हो, वो है Life insurance corporation यानि आपकी अपनी LIC जी हा जो पैसा आप Lic को देते हो वो पैसा LIC शेयर मार्केट मे अच्छी कम्पनी मे invest करके कमाती है।
तो आप जिस भ्रम मे जी रहे हो की हम तो भाई इस शेयर मार्केट से कोसौ दूर है वो बस एक भ्रम है और कुछ भी नही।
अब दुसरी बात बहुत कम लोगों को पता है कि शेयर मार्केट एक charted accountant का subject है, जिहा जिस को पास करने मे आम आदमी को दस्ते लग जाती है वो CA का subject.
अब लोग बोलते है हमारे बच्चे को बिगाड़ रहे है ये जूहा और सट्टा सीखा कर, तो अगर आपका बच्चा जो बाईक चला रहा है उस कम्पनी के बारे मे या उसके बिजनेस के बारे मे या उसके शेयर के बारे मे नही जानता है तो वह एक average student है या एक average guy है।
अब hero की बाईक चला रहे है तो उसके शेयर पर भी तो ध्यान रखा जा सकता है, उसमे कौन सा rocket science छुपा है, जब भी सस्ता लगे invest करो profit कमाओ और पेट्रोल की टंकी फूल करवाओ अपने पैसो से।
लोग एक बहुत बड़ी गलती करते है फिर गाली दूसरो को निकालते है, वो यह है कि दूसरो की advice लेते है यहाँ तक तो ठीक है पर अपना पैसा भी दूसरो को कमाने का बोल देते है आप किसी के जवाई थोड़ी हो जो वो आपको अपना कमायू पैसा देगा, पैसा तो खुद ही कमाना पडेगा, adviser तो advice देकर गाईड कर सकता है आपको destination तक खूद चलके जाना पडेगा यानि अपनी रिसर्च खुद करो और अच्छा सीख कर खुद पैसे लगाओ और हा पहले दिन कोई अम्बानी नही बनता है loss होगा तो सीखोगे और फायदा होगा तो आगे बढोगे।
हम रोज news मे 10 idea 💡 शेयर करते है ताकि कोई एक तो काम कर जाए तो जब हम 10 आईडिया को लेकर चलते है तो आप खुद सोच लो आपको कितने लेने चाहिए और रिसर्च कितनी करनी चाहिए।
हमारे समझदार दोस्त 20 सोच रहे है और वो स्वाभाविक भी है, परन्तु मेरे भाई दिमाग 10 जगह लगाऐगा तो हर जगह मात खाऐगा, दिमाग तो 1 या ज्यादा से ज्यादा 2 पर लगा हम indication देते है, आप ध्यान दो, बस हो गया काम।
अब बहुत लम्बा हो गया है थोड़ा छोटा कर देते है 🐱 तो भाई लोग हम पागल नही है जो रोज news डालकर आपको बता रहे है, ये तो हो गया हमारी news segment का advertisement.
जब तक पढोगे नही तब तक बढोगे नही ये तो सरकारी स्कूल के बच्चे भी जानते है, तो आप लोग क्यो नही आकर पढते हो हमारी वेबसाइट sabziimandi.com ये हो गया हमारी वेबसाइट का advertisement.
क्या करे मजबरी है वरना हम तो sabziimandi. Com का नाम भी ना ले।
———————————-
#sabziimandi #mannkibaat #advertisement #advertising #oversmartthoughts #sharemarket #stockmarket