खाली दिमाग शैतान का घर होता है।

हम कई बार अखबार में पढ़ते है , एक आदमी ने अपने पुरे परिवार को खत्म कर दिया। यह बहुत distribuing है , हम उसे पागल और ना जाने क्या क्या बोलना शुरू कर देते है।

अब आप बताओ कोई ईसान अपने बीवी बच्चों को नुक़सान पहुंचा सकता है क्या , 90 % time actually गुनहगार बेगुनाह होता है , actually यह सब उसके आसपास के वातावरण के कारण होता है।

उदाहरण — मुझे किसी कारणवश मेरे भाई और मेरे पापा रोक रहे थे , शायद उनके पास कोई सही reason होगा , अब मैं 24 घंटे फ्री , कोई काम धाम नहीं , बस एक कमरे बंद होकर पड़े रहना , अब शैतान का जन्म होता है , तेरे पापा और तेरे भाई तेरा अच्छा नहीं चाहते , इसलिए उन्होंने तुझे कमरे बंद कर दिया , अब ofcourse अगर मैं शैतान की सुनुगा तो , मैं अपने परिवार को harm पहुंचाऊंगा , तो मैंने बाजार जाकर वैदिक गणित की किताब खरीदी और शैतान की सुनना बंद कर दिया। ——————————————————————————अब आते पता कैसे करें ऐसा वातावरण create हो रहा है , एक बाप अपने बेटे का सबसे अच्छा दोस्त होता है , और सबसे ज्यादा अच्छे से उसे समझता है। हर ओलाद का एक सपना होता है कि वो अपने मां बाप के लिए कुछ करें , अब देश में बेरोज़गारी , आसानी से अमीर बनो स्किम की भरमार , अब बाप है आपको पता है फिर क्या situtation create होनी है , फिर समाज का योगदान ताने के साथ। ——————————————————————————solution —- तब बाप को entry मारनी चाहिए , उसे सुनना चाहिए , धीरे-धीरे उसे सही रास्ते पर लाकर उसे busy करना चाहिए , ना की समाज के साथ खड़े होकर कोसना चाहिए। ——————————————————————————note —- बाकी जानकार लोग ज्यादा अच्छे से समझा सकते हैं। #खालीदिमागशैतानकाघर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content