सिख धर्म की शुरुआत गुरु नानक देव ने पंद्रहवीं शताब्दी में की । एक लड़ाकू समुदाय के रूप में सिखों को बदलने का काम गुरु हर गोविंद सिंह ( 1606 -1645 ) के बीच आरंभ किया । अपने दसवें और आखिरी गुरु गोविंद सिंह ( 1666 – 1708 ) के नेतृत्व में सिख राजनीतिक और फोजी ताकत बने ओंरगजेब के साथ गुरु गोविंद सिंह ने 1699 से लेकर 1708 तक कई लड़ाईयां लडी । ओंरगजेब की मृत्यु के बाद गुरु गोविंद सिंह बहादुर शाह के साथ मिल गए। गुरु गोविंद सिंह की मृत्यु के बाद गुरु की गुरु की परंपरा खत्म हो गई , सिखो का नेतृत्व उनके विश्वासपात्र शिष्य , बंदा सिंह के हाथों में चली गई। जो आगे चलकर बंदा बहादुर के नाम से चारों और विख्यात हुआ। ——————————————————————————#गुरूनानकदेव #गुरूगोविंदसिंह #सिखधर्म #indianhistory #history #competitionexam #exam

Skip to content