SBI LIFE मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे net premium income प्राप्त हुई 25116 करोड़ रुपये।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे other operating income 11138.72 करोड़ रुपये हुई।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे net profit 811 करोड़ रुपये हुआ।

अब थोड़ा कम्पनी का FY24 पुरे साल का विस्तार से वणर्न कर रहे हैं।

कम्पनी के पास 3,16,038 train insurance professional ( insurance agent) है।

कम्पनी के पास देशभर मे 1040 आफिस का पुरा तंत्र है।

कम्पनी के पास FY24 के मार्च तिमाही के अंत तक New business premium ( NBP) 382.4 बिलियन रूपये हो गई है। यह प्राईवेट इश्योरेंस मार्केट मे लिडरशिप के साथ total market 24.6% share है।

कम्पनी का FY24 मार्च तिमाही के अंत तक individual New business premium 238.3 के आसपास हो गया है। यह प्राईवेट insurance market मे 25.8% market share है।

कम्पनी को FY24 के मार्च तिमाही के अंत तक annualized permium Equivalent 197.2 बिलियन रूपये हो गया है।

कम्पनी के पास FY24 मे मार्च तिमाही के पास annuity and premium new business stands at 89.3 बिलियन रूपये।

कम्पनी के पास FY24 के मार्च तिमाही के अंत तक protection annualized premium Equivalent 21 बिलियन रूपये के आसपास हो गया है

कम्पनी के पास FY24 के मार्च तिमाही के अंत तक value of new business 55.5 बिलियन रूपये हो गया है।

कम्पनी के पास FY24 के मार्च तिमाही के अंत तक assets under management ( AUM) 3.9 trillion rupee हो गई है।

यह सारे नम्बर बता रहे हैं की SBI life कम्पनी इश्योरेंस बिजनेस मे भी लिडरशिप बनाकर खडी है।



रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

आय या रेवेन्यू मार्च तिमाही मे net permium income & other operating income मिलाकर 36255.19 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 39,032.55 करोड़ रुपये रहा।

खर्चा

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 598.58 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 647.82 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग 11.33 करोड़ रुपये की /

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 36880.81 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 37,813.20 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे PBT profit before tax — 403.80 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे Profit before tax — 622.67 करोड़ रुपये था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे extra ordinary income 447.33 करोड़ रुपये हुई ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 810.80 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 321.75 करोड़ रुपये थी । यह ध्यान देने योग्य है 450 करोड़ के आसपास extra ordinary income भी हुई है।

———————————-
#SBILIFEmarchquarterresults #SBILIFEresults #SBILIFE #results #reports #marchquarterresults #sabziimandi



Skip to content