Concor मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी की मार्च तिमाही 2325.13 करोड़ रुपये रही / यही दिसम्बर तिमाही मे consolidated revenue 2210.57 करोड़ रुपये रहा।

खर्चा

कम्पनी की मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 122.96 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 111.89 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का 164.51 करोड़ रुपये का depreciation किया / यही दिसम्बर तिमाही मे 158.90 करोड़ रुपये का depreciation किया था।

कम्पनी के मार्च तिमाही के दुसरे खर्चे 1703.97 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 1581.22 करोड़ रुपये था।



कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT — 426.43 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 450.11 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का ब्याज का भुगतान 20.03 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 18.73 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का टैक्स का भुगतान 105.15 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 105.57 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 301.25 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 325.81 करोड़ रुपये था।

Note — सरल भाषा मे बताए तो भारत सरकार की logistics कम्पनी है जो देश के साथ साथ विदेशों मे भी माल सप्लाई करती है।

कम्पनी train & trucks सभी तरह से container पहुँचाने का काम करती है। बाकी आप कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर भी पढ सकते हैं।

———————————
#concormarchquarterresults #convoreresults #concor #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Skip to content