अडानी विलमर मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 13238.04 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 154.56 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी बता रही है की उनका sales volume लगातार बढ रहा है।

कम्पनी का food & fmcg कारोबार भी अच्छा कर रहा है।

कम्पनी के oil बिजनेस का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 10,195 करोड़ रुपये के आसपास रहा।

कम्पनी के रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

आय या रेवेन्यू कम्पनी का मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू 13238.04 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 12828.36 करोड़ रुपये रहा।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 11013.33 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 10669.07 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही में माल खरीदा 392.61 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च किए 533.34 करोड़ रुपये।

कम्पनी की मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 115.70 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 95.62 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे depreciation 79.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 95.62 करोड़ रुपये था।

कम्पनी के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 1312.32 करोड़ रुपये रहे / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 916.41 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 382.02 करोड़ रुपये था / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 468.03 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 171.13 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 187.08 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 56.33 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 74.92 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 154.56 करोड़ रुपये था / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 206.03 करोड़ रुपये था।

Note — कम्पनी रिजल्ट मे एक बात ध्यान देने योग्य है, कम्पनी की जितनी कमाई है उससे ज्यादा खर्चे भी है। profit पर दबाव साफ देखा जा सकता है।

———————————-
#adaniwilmer #adaniwilmermarchquarterresults #adaniwilmerresults #results #reports #marchquarterresults #sabziimandi

Skip to content