Tech Mahindra मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 661 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे revenue from operation 12871.30 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी बता रही है की FY24 मे रेवेन्यू 51995.50 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का EBITDA मार्च तिमाही मे 1407.80 करोड़ रुपये है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBITDA margin 10.9% पर रहा।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे final dividend 28 रूपये देने का ऐलान किया है।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक Total contract value ( TCV) 500 मिलियन डॉलर पर रही। सरल भाषा मे order pipeline





कम्पनी का रिजल्ट सरल भाषा मे

कम्पनी का मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू — 12871.30 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 13101.34 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 7249.00 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 7409.40 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation 461.40 करोड़ किया / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 443.40 करोड़ था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे प्रोविजन के लिए खर्च किए 308 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT 1011.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 790.56 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही में ब्याज का भुगतान किया 58.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 116.50 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 294.90 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 155.10 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 661 करोड़ रुपये है, / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 510.46 करोड़ रुपये था।

———————————-
#Techmahindraresults #Techmahindramarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi #Techmahindra

Skip to content