Grasim industry — कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 1514.44 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे consolidated रेवेन्यू 12.1% से बढ़कर 31,965 करोड़ रहा है

कम्पनी बता रही है की दिसम्बर तिमाही मे profit 30% से बढा है, वह sales 6% से बढी है।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBITDA — 6893 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे profit margin भी अच्छा खासा बढकर आया है।

कम्पनी का viscose सेंगमेंट का दिसम्बर तिमाही मे 3715 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।

Viscose सेगमेंट का सरल भाषा मे बोले तो Grasim का कपडा मेटेरियल करोबार।

कम्पनी का viscose सेगमेंट का EBITDA 402 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी बता रही है की viscose filament yarn बिजनेस का margin घटा है वह साथ ही साथ sales volume भी घटा है, इसका मुख्य कारण चाईना से होने वाला सस्ता import है।

कम्पनी बता रही है की caustic soda की price भी घट रही है, क्योंकि घरेलू मार्केट मे सप्लाई बढकर आई है।

कम्पनी का कैमिकल का भी बिजनेस है।

कम्पनी का कैमिकल बिजनेस का रेवेन्यू 1996 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

कम्पनी का कैमिकल बिजनेस का EBITDA 264 करोड़ रुपये रहा।

Note — कम्पनी सिमेंट, कपडा और कैमिकल तीनों मे है।




सरल भाषा मे रिजल्ट

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 6400.25 करोड़ रुपये रहा।

खर्चा

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 3113.61 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे माल की खरीदारी की 362.07 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों पर खर्च किए 586.92 करोड़ रुपये।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 346.21 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 107.14 करोड़ रुपये।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे net profit 236.31 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

———————————-
#Grasimindustry #Grasimindustryresults #Grasimindustrydecemberquarterresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi

Skip to content