आज हम विकसित भारत की तरफ कदम रख रहे हैं तो हमें हमारी सोच और समझ को भी विकसित करना होगा।

हम किसी भी जाति या Tribe का विकास केवल आरक्षण देकर नही कर सकते हैं। हमें तो अपने भविष्य को इस काबिल बनाना होगा की वह देश मे भी नही बल्कि विदेश मे भी बिना आरक्षण के अपनी जगह स्थापित कर सके।

Usain Bolt ने ओलंपिक मे आकर यह नही बोला मै अफ्रीका से हूँ मुझे 5 सैकण्ड ज्यादा दो।



हमें भी आदिवासी सोच और समझ के साथ चलना होगा उनको जितना फायदा स्कूल से ना हो परन्तु एक स्पोर्ट्स एकेडमी से हो तो हमे उन्हें एक world class sports academy देनी चाहिए।

मुझे पुरा यकीन है हमारे देश का ओलंपिक को 100 मीटर का जवाब शायद किसी आदिवासी Tribe मे छुपा बैठा है।

100 मीटर तो सबसे ऊपरी लेवल है हमे हमारे देश के अच्छे एथलीट इन्ही आदिवासी बच्चों मे मिल सकते हैं।

हमें ख्याल आया तो हमने रख दिया बाकी देश की सरकार मे एक आदिवासी मंत्रालय है, हालांकि हमने मंत्री जी का नाम नही पता।

———————————-
#Tribe #Tribalminisitry #worldclasdsportsacademy #sportsacademy #reservation #devlopenation

Skip to content