Eicher motors — कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 996 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का consolidated revenue from operation 12.3% से बढ़कर 4179 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBITDA 27% से बढ़कर 1090.43 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे operating margin 26.09% पर रहा।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे commercial vehicle का रेवेन्यू 114 करोड़ रुपये रहा, यही पिछले साल 64 करोड़ था।

कम्पनी बता रही है की FY24 के दिसम्बर तिमाही के अंत तक royal Enfield के profit मे 46% का jump देखा गया, वह रेवेन्यू मे 15.4% का rise देखा गया।

सरल भाषा मे रिजल्ट

कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 4054.19 करोड़ प्राप्त हुआ, यही सितम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 3930.71 करोड़ था।

खर्चा

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 2032.98 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदा 76.32 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों पर खर्च किए 285.11 करोड़ रुपये।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 1226.26 करोड़ रहा, यही सितम्बर तिमाही मे 1242.35 करोड़ था।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 5.13 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 307.40 करोड़ रुपये। यही सितम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 299.06 करोड़ था।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे net profit 913.73 करोड़ रहा, यही सितम्बर तिमाही मे 938.50 करोड़ था।

Note — त्योहारी सीजन के बावजूद दिसम्बर तिमाही सितम्बर तिमाही जैसी ही रही यह थोड़ा चिंताजनक है। बाकी Royal Enfield की डिमांड है जबतक सब ठीक है।

———————————-
#eichermotors #eichermotorsresults #eichermotorsdecemberquarterresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi

Skip to content