अठारहवीं सदी का सबसे श्रेष्ठ राजपूत शासक आमेर का सवाई जयसिंह था । वह एक विख्यात राजनेता , कानून निर्माता , और सुधाकर था। परन्तु सबसे अधिक , वह विज्ञान – प्रेमी के रूप में प्रसिद्ध हुआ। जयसिंह की सबसे बड़ी विशेषता यह थी , कि वह एक महान खगोलशास्त्री भी था। जयसिंह ने दिल्ली , जयपुर , उज्जैन , और मथुरा में सही और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित पर्यवेक्षण शालाएं बनाई। उनमें कुछ उपकरण खुद जयसिंह के बनाए हुए थे। सवाई जयसिंह के खगोलशास्त्र संबंधी पर्यवेक्षण आश्चर्यजनक रूप से सही होते थे। ——————————————————————————#सवाईजयसिंह #indianhistory #history #competitionexam #exam #sabziimandi
हम यहाँ सरल भाषा मे , शिक्षा का परोसते है। जो आप तक सरलता से पहुंचे। शेयर मार्केट ऐजूकेशन (शिक्षा), प्रतियोगी परीक्षा , गणित का सामान्य ज्ञान , थोड़ी बहुत ईधर उधर की बात.