TCS { TATA CONSULTANCY SERVICE} सितंबर तिमाही रिजल्ट एंड रिपोर्ट कम्पनी को Q2 सितंबर तिमाही में 64,259 करोड़ रूपए की आय हुई है। कम्पनी को q2 सितंबर तिमाही में net profit 11,955 करोड़ रूपए प्राप्त हुआ है यही पिछले साल सितंबर में net profit 12,105 करोड़ रूपए था। कम्पनी का सितंबर तिमाही में operating margin 24.7% पर रहा जोकि किसी भी लिहाज से अच्छा कहा जा सकता है। कम्पनी का बिजनेस सितंबर तिमाही में north america से 2.1% घटकर आया है। कम्पनी का बिजनेस सितंबर तिमाही में latin america से 6.8% बढ़कर आया है। कम्पनी का बिजनेस सितंबर तिमाही में UK business 4.6% से grow किया है। कम्पनी का बिजनेस सितंबर तिमाही में middle east का बिजनेस 7.9% से grow किया है। कम्पनी का बिजनेस सितंबर तिमाही में भारतीय मार्केट ने पिछले एक साल में double हो गया है। कम्पनी का बिजनेस सितंबर तिमाही asia pacific region 7.8% से grow किया है। कम्पनी का performance region के बाद अब segmentwise performance पर बात करते हैं BFSI — से 30.8% का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। CONSUMER BUSINESS —- से 15% का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। LIFE SCIENCE & HEALTHCARE —- से 10.4% का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। MANUFACTURING —- से 8.6% का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। TECHNOLOG & SERVICES से 8% का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। COMMUNICATION & MEDIA AND UTILITY —- से 5.9% का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। ENERGY RESOURCES AND UTILITY —- से 5.7% का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। REGIONAL MARKETS & OTHERS —- से 15.5% का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।

कम्पनी ने इस साल अब तक 11000 नए कर्मचारी जोड़े हैं। कम्पनी ने 10 रूपए का INTRIM DIVIDEND देने का ऐलान किया है। अब RESULTS थोड़ी और सरल भाषा में SEP24 JUNE24 आय —- 64,259 करोड़ रूपए 62,613 करोड़ रूपए खर्चा —- employee cost 36,654 करोड़ रूपए 36,416 करोड़ रूपए depreciation 1266 करोड़ रूपए 1220 करोड़ रूपए other expenses 10,874 करोड़ रूपए 9535 करोड़ रूपए EBIT 15,465 करोड़ रूपए 15,442 करोड़ रूपए interest 162 करोड़ रूपए 173 करोड़ रूपए tax 4077 करोड़ रूपए 4126 करोड़ रूपए net profit 11,955 करोड़ रूपए 12,105 करोड़ रूपए #tcsresults #tcsseptemberquarterresults #septemberquarterresults #results #reports #quartelyresults #sabziimandi

Skip to content