infosys q2 2024 results and reports
कम्पनी को सितंबर तिमाही में consolidated net profit 6506 करोड़ रूपए प्राप्त हुआ। कम्पनी को सितंबर तिमाही में revenue from operation 40,986 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। कम्पनी ने बढते बिजनेस को देखकर अपना revenue guidance बढ़ाकर 3.75% – 4.5% कर दिया है। एक बात ध्यान देने योग्य है यही काम [tcs ] ने भी किया है , देश की दौनो leading IT COMPANY अपना REVENUE GUIDANCE बढ़ा रही है। कम्पनी का सितम्बर तिमाही में constant currency growth 3% पर रहा। कम्पनी का operating margin 21% के आसपास रहा। कम्पनी के पास सितम्बर तिमाही के अंत तक 2.4billion dollar की total contract value { TCV} इसमें 41% तो new business contract value है। कम्पनी के पास सितम्बर तिमाही के अंत तक 839 million dollar cash in hand { balance sheet } में पडा है। कम्पनी ने 21 रूपए interim dividend देने का ऐलान किया है। segment wise revenue growth —— BFSI —- revenue grow 2.8% , manufacturing — 12.3% revenue grow , energ utilities —- 10.9% revenue grow , retail & lifestle —- revenue घटकर आया है। कम्पनी का रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा में —– सितंबर जून आय — 40,986 करोड़ 39,315 करोड़ खर्चा employee cost — 21,564 करोड़ 20934 करोड़ depreciation — 1,160 करोड़ 1,149 करोड़ EBIT — 9,361 करोड़ 9,126 करोड़ interest— 108 करोड़ 105 करोड़ TAX —- 2737 करोड़ 2647 करोड़ net profit —- 6516 करोड़ 6374 करोड़ #infosysseptemberquarterresult #infosysquarterlyresults #quarterlyresult #result #reports #sabziimandi
हम यहाँ सरल भाषा मे , शिक्षा का परोसते है। जो आप तक सरलता से पहुंचे। शेयर मार्केट ऐजूकेशन (शिक्षा), प्रतियोगी परीक्षा , गणित का सामान्य ज्ञान , थोड़ी बहुत ईधर उधर की बात.