Zomato मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024
कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 3797 करोड़ रुपये रहा, इसमें food delivery, Blinkit, B2B, B2C सब शामिल हैं।
कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 175 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी के शेयर धारकों के लिए खूश खबरी है, Blinkit का बिजनेस EBITDA मार्च तिमाही तक positive आ गया है।
कम्पनी का मार्च तिमाही मे GOV ( gross order value) 13536 करोड़ रुपये रहा है इसमें भी ( food delivery, quick commerce, and B2B, B2C) सब शामिल हैं।
Food delivery business GOV — 28% से बढा है yoy ( 0.6% घटा QOQ)
Quick commerce Business GOV — 97% से बढा है YOY ( 14% बढा है QOQ)
कम्पनी के पास average monthly active customer मार्च तिमाही मे 19 मिलियन थे।
रेवेन्यू — इसमें Food delivery revenue + B2B + quick commerce revenue + going out revenue इन सबको मिलाकर कम्पनी का रेवेन्यू calculate होता है।
Adjusted revenue — ग्राहक जो डिलवरी के charges देता है, वह platform fees pay करता है।
Quick commerce — Blinkit की गणित
Orders — सभी orders को मिलाकर गणना की जाती है, इसमें एक बार के लिए cancel orders को भी शामिल किया जाता है।
GOV ( gross order value) — माल की MRP से orders value calculate की जाती है। वह fruit & vegetables मे final selling price से गिना जाता है।
रेवेन्यू — कमीशन income, Delivery charges, + ad revenue.
Note — शेयर मे मुनाफा वसुली हो रही है परन्तु रिजल्ट पढने के बाद 160 के आसपास शेयर आकर्षक नजर आता है, Blinkit भी बहुत जल्द profit मे सहयोग करने लग जाऐगा।
———————————-
#zomato #zomatomarchquarterresults #zomatoresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi