हम हमारी टीम यह स्वीकार करती है, हम यह काम हमारे स्वार्थ के लिए करते हैं।

सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे मे बात करते हैं, हमने जब यह वेबसाइट शुरू की तब हम भारतीय कम्पनियों के बारे मे ज्यादा नहीं जानते थे, परन्तु जैसे जैसे हमने रिजल्ट सीजन पोस्ट करना शुरू किया हमे इनके बारे मे ज्यादा जानकारी मिलने लगी।

हमने जब वेबसाइट शुरू की तब हम सिर्फ एक topic पर बात करते थे, परन्तु जैसे जैसे हम रिसर्च करने लगे हम इकोनॉमी, बाजार, trigger, mentality, और ना जाने क्या क्या कुछ अच्छा तो कुछ खराब पर हम बात करने लगे।

हमारे पास अच्छा और important data जमा होने लगा ।



अब बात करते हैं हमने हाल ही मे study materials भी बनाना शुरू किया तो लोग हसने लगे। पर हम तो ठहरे स्वार्थी हम तो अपना फायदा पहले देखते है।

हमने generalknowledge पर विडियो बनाना शुरू किया तो हमे AI सही उपयोग करना आ गया।

हमने math पर study materials बनाना शुरू किया तो हमारी गणित भी अच्छी हो गई और हमे कुछ exciting करने के लिए topic मिल गया।

अब हम स्वार्थी है तो हम तो यह काम और जोर शोर से जरूर करते रहेंगे। आखिर स्वार्थ ही माया है।

———————————-
#selfish #sharemarket #stockmarket #studymaterials #sabziimandi #maths #generalknowledge



Skip to content