RBL Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —
बैंक का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 4214.99 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।
बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 364.43 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।
बैंक का मार्च तिमाही के अंत तक total deposit 1,03,494 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का मार्च तिमाही के अंत तक CASA 36,448 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक की मार्च तिमाही के अंत तक लोन बुक 83,987 करोड़ रुपये हो गई है।
बैंक का Gross NPA 2.65% पर रहा मार्च तिमाही मे।
बैंक का NET NPA 0.74% पर रहा मार्च तिमाही मे।
बैंक के रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे
बैंक की आय या रेवेन्यू 4214.99 करोड़ रुपये रहा मार्च तिमाही मे / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 3966.82 करोड़ रुपये थी।
खर्चा
बैंक ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 1739.09 करोड़ रुपये किया / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 1644.90 करोड़ रुपये था।
बैंक का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 477.47 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 488.75 करोड़ रुपये।
बैंक ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्च किये 1098.74 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्च किये 1057.47 करोड़ रुपये।
बैंक ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की है 413.79 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग 458.14 करोड़ रुपये था।
बैंक का मार्च तिमाही मे EBIT — 485.90 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 319.56 करोड़ रुपये था।
बैंक का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 121.47 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 74.67 करोड़ रुपये था।
बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 364.43 करोड़ रुपये था / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 244.89 करोड़ रुपये था।
———————————-
#RBLbanksmarchquarterresults #RBLbank #RBLbankresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi