Lupin मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 –
कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 4895.1 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी का मार्च तिमाही का profit 359.4 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी को मार्च तिमाही मे notrh America से 1901 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।
कम्पनी को मार्च तिमाही मे india से 1601.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।
कम्पनी को मार्च तिमाही मे growth market 509.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।
कम्पनी को मार्च तिमाही मे EMEA market से 531.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।
कम्पनी को Rest of world ( ROW) से 938 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।
कम्पनी की अमेरिका मार्च तिमाही की sales 0.6% सु बढकर आई है, मार्च तिमाही मे 1901 करोड़ रही / यही दिसम्बर तिमाही मे 1888.5 करोड़ थी।
कम्पनी के पास अब अमेरिका मे टोटल 161 जेनरिक प्रोडक्ट हो गए मार्च तिमाही के अंत तक।
कम्पनी अमेरिका मार्केट मे जेनरिक दवाओ मे तीसरा सबसे बड़ा player है , वह overall us total market मे भी 3 सबसे बड़ा player है।
कम्पनी का Gobal API मे sales 7.5% से बढ़कर आई है पिछली तिमाही की तुलना मे।
Research & Development
कम्पनी ने FY24 मे 1526.5 करोड़ का खर्चा किया R&D में।
कम्पनी ने 8 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
———————————-
#lupinmarchquarterresults #lupinresults #lupin #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi