Indusind Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024
बैंक का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 14706.66 करोड़ रुपये रहा।
बैंक को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 2349.08 करोड रुपए हुआ।
बैंक को मार्च तिमाही मे net interest income ( NIM) 5376 करोड़ रुपये हुई।
बैंक को मार्च तिमाही मे net intrest margin 4.26% पर रहा।
बैंक का Deposit मार्च तिमाही के अंत तक 3,84,586 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का gross NPA — 1.92% पर रहा।
बैंक का NET NPA — 0.57% पर रहा।
रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।
बैंक को मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू प्राप्त हुआ 14706.66 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 13,968.16 करोड़ रुपये था।
खर्चा
बैंक ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 6822.08 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 6276.62 करोड़ रुपये था।
बैंक की मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 1401.21 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 1390.74 करोड़ रुपये।
बैंक के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 2392.83 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 2258.48 करोड़ रुपये।
बैंक के मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की 950.23 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रैविजनिंग 969.25 करोड़ रुपये थी।
बैंक का मार्च तिमाही EBIT — 3131.31 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 3073.08 करोड़ रुपये था।
बैंक का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 782.23 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 771 करोड़ रुपये था।
बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 2349.08 करोड़ रुपये है / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 2301.42 करोड़ रुपये था।
———————————-
#indusindbankmarchquarterresults #indusindbanks #indusindbanksresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi