अम्बुजा सीमेंट मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 8893.99 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 1522.35 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का FY24 मे PAT 4738 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का FY24 मे operating EBITDA 6400 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी के पास FY24 के अंत तक 24338 करोड़ का cash balance sheet मे पढा है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का operating EBITDA margin 19% पर रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे sales volume 16.6 mnt रहा।

कम्पनी यह भी बता रही है की आने वाले समय मे कम्पनी green energy के साथ साथ कम्पनी की क्षमता डबल करने वाली है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ( sanghi, asian cement, GU cement का अधिग्रहण कर लिया है, जिससे कम्पनी की क्षमता 11.4 mtpa बढ गई है।

कम्पनी का रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

आय या रेवेन्यू — कम्पनी का मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू 8893.99 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 8128.80 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे consumption of raw materials पर खर्च किए 1140.89 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 1043.73 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल की खरीदारी की 263.89 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च हुए 182.54 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे power or fuel पर खर्च किए 2017.94 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे power or fuel पर खर्च हुए 1915.80 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 314.22 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 319.69 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे depreciation 453.06 करोड़ रुपये का किया / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 417.70 करोड़ रुपये था।

कम्पनी के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 3276.77 करोड़ रुपये रहे / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 2971.64 करोड़ रुपये रहे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 1479.05 करोड़ रुपये था / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 1508.05 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 92.71 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 70.14 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 75.36 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 358.57 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 1522.35 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 1079.34 करोड़ रुपये था।

———————————-
#ambujacementmarchquarterresults #ambujacement #ambujacementresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Skip to content