Adani ports मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 108 MMT का cargo volume किया।

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 6897 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का PAT 2015 करोड़ के आसपास रहा।

कम्पनी यह भी बता रही है की अडानी पोर्टस देश 27% cargo volume वह देश का 44% container cargo volume handle करता है।

कम्पनी ने FY24 मे दो और पोर्टस का अधिग्रहण किया है Haifa & karaikal pots जिससे कम्पनी के cargo volume मे 18% की बढोत्तरी हुई है।

कम्पनी का mundra ports अभी भी 180 MT के साथ सबसे अधिक योगदान दे रहा है।

कम्पनी बता रही है की देश के 10 पोर्टस मे से FY24 मे lifetime high cargo volume देखने को मिल रहा है।

कम्पनी बता रही है की मार्च तिमाही 109 MMT के साथ highest ever cargo volume रहा है ‌।

कम्पनी का rail cargo volume 19% से बढा है।

कम्पनी के gopalpur or karaikal ports के अधिग्रहण के बाद देश मे 15 पोर्टस हो गए हैं।

कम्पनी के पास मुंबई और इंदौर को मिलाकर total warehouse capacity 2.4 mn sq feet हो गई है।

कम्पनी ने FY24 मे 900 trucks से माल लाने ले जाने का बिजनेस भी शुरू किया है।



रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

आय — कम्पनी की मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू 6896 करोड़ रुपये रहा है / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 6920 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी की मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 438.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 478.45 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे depreciation 979.09 करोड़ का किया / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 985.32 करोड़ रुपये था।

कम्पनी के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 2414.15 करोड़ रुपये रहे / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 2148.45 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT — 3368.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 3814.73 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 618.78 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 975.88 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 326.21 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 533.12 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 2039.66 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 2208.41 करोड़ रुपये था।

———————————-
#adaniportsmarchquarterresults #adaniports #adaniportsresults #adaniports #results #reports #sabziimandi

Skip to content