कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू प्राप्त हुआ 5691.70 करोड़ रुपये। / यही दिसम्बर तिमाही मे कम्पनी का रेवेन्यू था 5633.26 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 1175.48 करोड़ रुपये। / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 1161.73 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation पर खर्च किए 665.84 करोड़ रुपये, / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation पर खर्च हुए 618.97 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे other expenses पर खर्च किए 3459.12 करोड़ रुपये, / यही दिसम्बर तिमाही मे other expenses 3337.22 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 447.46 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 526.82 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 188.15 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 187.5 करोड़ रुपये ब्याज का भुगतान था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे शायद tax refund मिला है 108.48 करोड़ रुपये / जबकि दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया था 113.47 करोड़ रुपये।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे net profit 315.68 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 40.28 करोड़ रुपये था।

Note — अगर कम्पनी का मार्च तिमाही का मूल्यांकन किया जाए तो रेवेन्यू तो ठीक ठाक ही रहा, टैक्स रिफंड की वजह से net profit मे बढत है परन्तु profit margin कोई खास बढत नहीं हुई है।

———————————-

#tatacomm #tatacommunicationmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #tatacommresults #tatacommreports #sabziimandi

Skip to content