Motilaal Oswal मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 495 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का revenue from operation 1569 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे capital markets का रेवेन्यू 982 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। सरल भाषा मे ब्रोकरेज बिजनेस, म्यूचुअल फण्ड, SIP, investment banking. सभी को मिला कर capital markets.

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ( ADTO) average daily turnover orders 26% से बढा है।
सरल भाषा मे लोग जो खरीद बेच कर रहे हैं वह बढ रहा, यानि trading activiy बढी है।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक AUM 71810 करोड़ रुपये है गया है। ( AUM) assets under management.

कम्पनी के मैनजमेंट ने आने वाले 5 साल capital markets के लिए जबरदस्त उन्नति के होंगे यह उम्मीद जताई है।



रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

मोतीलाल ओसवाल की आय या रेवेन्यू मार्च तिमाही का 2141.29 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 1784.31 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कर्मचारियों की सैलरी मार्च तिमाही मे 398.28 करोड़ रुपये रही / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी 303.78 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 23.94 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 24.03 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की 17.31 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग की 2.69 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 427.05 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 373.74 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT — 1274.71 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 1080.07 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही का ब्याज का भुगतान 361.86 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 278.44 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 205.11 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 147.13 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 724.60 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 661.49 करोड़ रुपये था।

———————————-
#motilaloswalmarchquarterresults #motilaloswal #motilaloswalresults #results #reports #marchquarterresults #sabziimandi

Skip to content