कम्पनी को मार्च तिमाही मे 270.3 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। यह पिछले साल की तुलना मे 16.2% अधिक है।
कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBITDA 70.6 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ जबकि EBITDA margin 26.1% पर रहा।
कम्पनी का PBT 147.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि net profit 115.6 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।
कम्पनी के पास मार्च तिमाही मे unique visitors की संख्या 171.1 मिलियन रही।
कम्पनी के पास active paid campaign 5,83,690 दर्ज किए गए।
कम्पनी का cash & investment 4625.4 करोड़ रुपये पर रहा।
कम्पनी ने मार्च तिमाही मे B2B बिजनेस के लिए JD mart को लांच किया है, जिससे कम्पनी देशभर के manufacturers, Distributors, wholesalers को टारगेट किया जा सके।
कम्पनी ने JD pay भी लांच किया है।
——————————–
#Justdialmarchquarterresults #marchquarterresults #justdialresults #justdialreports #results #reports #sabziimandi