Infosys मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 37,923 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 7969 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का operating margin 20.1% पर रहा।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे constant currency मे 2.2% से गिरावट देखने को मिली, सरल भाषा मे बोलू तो डालर और यूरो मे कम पैसे मिले।

इसका एक मतलब यह भी है की विदेशी मार्केट से अभी भी डिमांड उतनी नहीं बढ रही है ।

कम्पनी FY25 के लिए गाइडेंस दे रही है constant currency 1% से 3% तक की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

कम्पनी FY25 के लिए operating margin 20% से 22% पर रह सकता है।

कम्पनी के पास FY24 में 17.7 बिलियन डॉलर की आडर बुक पडी है, वह मार्च तिमाही मे 4.5 बिलियन डॉलर की आडर बुक मिली है। सरल भाषा मे आडर पाईपलाइन भी कह सकते हैं।

कम्पनी के पास FY24 मे 2.9 बिलियन डॉलर का cash flow पड़ा है, Balance sheet में।

कम्पनी ने कुछ collabration किए हैं विदेशों मे AI, cloudbase technology, Digital technology. पर अधिक व अच्छा काम करने के लिए।

कम्पनी ने, musgrave, Prog holding inc., Pacific international Lines, वह Resolution Life Australasia इन सभी के साथ collabration करके AI, cloud offering, Digital technology पर ग्राहकों को अधिक सुविधा प्रदान की जा सके।

कम्पनी अपने पुराने साथी Zoopplus & Hasbro साथ भी अपना collabration बढा रही है।



कम्पनी का रिजल्ट थोड़ा और सरल भाषा मे।

कम्पनी की आय — मार्च तिमाही मे 37923 करोड़ रुपये हुई / यही दिसम्बर तिमाही मे 38821 करोड़ रुपये थी।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए — 20393 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 20651 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे Depreciation पर खर्च किए — 1163 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 1176 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे others expenses पर खर्च किए 8239 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे other expenses 8073 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 10350 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर मे EBIT — 8750 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया — 110 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान था 131 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान रहा — 2265 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 2506 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही में net profit — 7975 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit — 6113 करोड़ रुपये था।

Note — कम्पनी का constant currency और operating margin दौनो में गिरावट थोड़ा सावधान होने का इशारा जरूर कर रही है।

———————————-

#infosysmarchquarterresults #marchquarterresults #infosysresults #results #reports #sabziimandi

Skip to content