ICICI Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —
बैंक का standalone net profit 10707.53 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का मार्च तिमाही का net intrest income 37,948.36 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का मार्च तिमाही के अंत तक deposit 14,12,825 करोड़ रुपये रहा है।
बैंक का मार्च तिमाही मे CASA ratio 38.9% पर रहा।
बैंक का मार्च तिमाही मे घरेलू लोन बिजनेस 11,50,955 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक का FY24 मे total profit 40,888 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का मैनजमेंट बता रहा है की बोड 25000 करोड़ रुपये की Fund raising का प्लान आने वाले FY25 मे बना रहे हैं।
बैंक ने मार्च तिमाही मे 10 रूपये पर शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
बैंक के रिजल्ट थोड़ा और सरल भाषा मे।
बैंक की आय या रेवेन्यू मार्च तिमाही मे 67181.70 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 59479.76 करोड़ रुपये थी।
खर्चा
बैंक ने मार्च तिमाही में ब्याज का भुगतान 20423.73 करोड़ रुपये किया / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 19408.76 करोड़ रुपये था।
बैंक ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 4949.23 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 4749.19 करोड़ रुपये।
बैंक ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 24957.19 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 19159.50 करोड़ रुपये।
बैंक ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की 697.91 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग 1020.45 करोड़ रुपये थी।
बैंक का मार्च तिमाही का EBIT — 4180.91 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 3886.67 करोड़ रुपये था।
बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 11972.73 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 11255.19 करोड़ रुपये था।
———————————-
#icicibankmarchquarterresults #icicibank #icicibankresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi