HDFC Life मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 411 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। यही पिछले साल से तुलना करे तो 14.8% से बढ़कर आया है।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे net premium 20488 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। यही पिछले साल से तुलना करे तो 5.4% से बढ़कर आया है।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे नया बिजनेस मिला 3501 करोड़ रुपये ‌।

सरल भाषा मे नई पोलिसी बेची उसका प्रीमियम मिला।

कम्पनी बता रही है की FY24 मे इन्होंने पुरे साल 11% यानि डबल डिजिट मे grow किया।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे नए बिजनेस का profit margin 26.3% के आसपास रहा।

कम्पनी बता रही है की CAGR 14% पर रहेगी।
सरल भाषा मे कम्पनी की capital annual growth 14% के आसपास रहेगी।

कम्पनी ने 2 रूपये पर शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो की अगली AGM मे date के साथ तय होगा।

———————————-
#HDFCLIFE #hdfclifemarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Skip to content