HDFC Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —
HDFC Bank का मार्च तिमाही का standalone profit 16512 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।
बैंक की मार्च तिमाही मे net intrest income 24.5% से बढ़कर 29077 करोड़ रुपये प्राप्त हुई है।
बैंक का मार्च तिमाही मे total deposit 26.4% से बढ़कर 23798 बिलियन डॉलर हो गया है।
बैंक का CASA ratio 8.7% से बढ़कर आया है।
बैंक का gross advances ( loans) 55.4% से बढ़कर 25078 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक का retail loan 109% से बढ़कर आया है।
बैंक का rural banking loans 24.6% से बढ़कर आया है।
बैंक का corporate loans 4.2 से बढ़कर आया है।
बैंक का capital adequacy ratio मार्च तिमाही मे 18.8% पर रहा है।
सरल भाषा मे बैंक ने इतना पैसा साईड मे रखा हुआ है की अगर कोई अनहोनी या कोई लोन मे घाटा हो जाए तो उसे संभालने के लिए बैंक के पास extra पैसा है।
बैंक का gross NPA 1.24% पर रहा।
बैंक का मार्च तिमाही मे Net NPA 0.33% पर रहा।
बैंक ने मार्च तिमाही मे एक 10900 करोड़ का adjustment किया है।
बैंक ने मार्च तिमाही मे 19.5 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
बैंक बता रहा है bank credit loan growth अच्छी लग रही है।
———————————-
#HDFCmarchquarterresults #HDFCBANKmarchquaryerresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi