HDFC AMC मार्च तिमाही रिजल्ट 2024



HDFC AMC मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024—

कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 695.43 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ / यही दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 671.32 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर 86.71 करोड़ रुपये खर्च किए / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर 90.55 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 13.34 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation किया 13.09 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 70.04 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे किए थे 71.54 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT 681.16 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 638.99 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 2.32 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 2.16 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 138 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया था 148.91 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 540.84 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 487.92 करोड़ रुपये था।

Note — इस रिजल्ट डाटा से दो अच्छी चीज निकल कर आ रही है, एक तो कम्पनी पर कोई कर्ज नही है ( ज्यादा कर्ज नहीं है) वह दुसरा मार्च तिमाही मे profit margin का बढकर आना अच्छा संकेत है।

———————————-

#Hdfcamcmarchquarterresults #HDFCAMCresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Skip to content