कम्पनी को मार्च तिमाही 2024 मे consolidated net profit 138 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit पिछले साल मार्च तिमाही से तुलना करे तो 5.5% से घटकर आया है।

कम्पनी को मार्च तिमाही 2024 मे 738 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है।

कम्पनी का मार्च तिमाही 2024 का रेवेन्यू पिछले साल मार्च तिमाही से तुलना करे तो 3% से बढ़कर आया है।

कम्पनी को मार्च तिमाही 2024 मे profit margin 26% रहा है, जो कि पिछले साल मार्च से तुलना करे तो 200 बेसिस पांइट घटकर आया है।

कम्पनी का बैंकिंग करोबार मे credit growth 16.5% से बढी है, इस तिमाही।

कम्पनी बता रही है की corporate Bond rating मे कम्पनी के पास अभी market leadership बनी हुई है, ratings agency का रेवेन्यू मार्च तिमाही मे 11.7% से बढ़कर आया है।

कम्पनी का मैनेजमेंट बता रहा है की FY24 मे growth थोड़ी challenging हो सकती है, due to macro economic & geopolitical अनिश्चितता।

कम्पनी ने 7 रूपये का interim dividend देने का ऐलान किया है।

Note — crisil अमेरिका की S&P की सब्सिडी कम्पनी है, यह भारत में और अन्य देशों मे कम्पनी और उसके performance को जांच परखकर उनको ratings देने का काम करती है साथ ही साथ थोड़ा बहुत बैकिंग का कारोबार भी कर लेती है।

सरल भाषा मे कम्पनी का रिजल्ट।

कम्पनी ने आय की — 737.68करोड़ / दिसम्बर तिमाही मे थी 917.74 करोड़

कम्पनी के खर्चे

कम्पनी ने मार्च महिने मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए — 423.57 करोड़ रुपये / दिसम्बर तिमाही मे 486.04 करोड़ रुपये

कम्पनी ने मार्च महिने मे other expenses — 121.95 करोड़ रुपये, / यही दिसम्बर तिमाही मे 162.72 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च महिने का EBIT — 175.10 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर महिने मे 243.77 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च महिने मे ब्याज पर खर्च किए — 0.70 लाख / यही दिसम्बर मे 0.78 लाख थे।

कम्पनी ने मार्च महिने मे टैक्स का भुगतान किया — 57.77 करोड़ रुपये, / दिसम्बर महिने मे 68.69 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च महिने मे net profit 137.72 करोड़ रुपये रहा, / यही दिसम्बर महिने मे 210.12 करोड़ रुपये था।

———————————-
#crisil #crisilmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Skip to content