कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 27% से बढ़कर आया है, कम्पनी का consolidated net profit 340 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated revenue 65% से बढ़कर 1357 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

कम्पनी बता रही है की मार्च तिमाही मे trading activity specially in retail category reach at level record high, even commodity activity also gain in number.

कम्पनी बता रही है की मार्च तिमाही मे खर्चा बढने की वजह से profit margin 25% पर रहा जो कि पिछले साल की तुलना मे कम है।

कम्पनी बता रही है की clients acquisition, & technology upgrade में अच्छा खासा खर्च कर रही है, क्योंकि कम्पनी को zerodha, groww, & upstox से अच्छा खासा compitition मिल रहा है।

कम्पनी का रिजल्ट थोड़ा और सरल भाषा मे।

कम्पनी ने मार्च महिने मे आय प्राप्त की — 1357.28 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही में 1059.00 करोड़ रुपये थी।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च महिने मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए — 158.75 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 141.60 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे depreciation पर खर्च किए 16.69 करोड़ / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation पर खर्च किए 13.10 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की 3.08 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग की थी 2.10 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे others expense पर खर्च किए — 666.60 करोड़ रुपये, / यही दिसम्बर तिमाही मे others expenses पर खर्च किए 517.40 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 513.16 करोड़ रुपये रहा, / यही दिसम्बर तिमाही मे 384.80 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही में ब्याज का भुगतान किया 55.64 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया था 35.60 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 118.83 करोड़ रुपये, / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया था 90.70 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 339.94 करोड़ रुपये रहा, / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 260.30 करोड़ रुपये था।

Note — कम्पनी का रेवेन्यू अच्छा खासा बढकर आया है, कम्पनी ग्राहकों के लिए खर्चा भी अच्छा खासा कर रही है, जिससे profit margin पर जरुर असर देखा गया, परन्तु इसे भविष्य का investment मानकर भी चल सकते हैं।

———————————-
#angelonemarchquarterresults #marchquarterresults #angeloneresults #results #angelonereports #reports #sabziimandi

Skip to content