कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 33% से बढ़कर 57 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है, साल दर साल से तुलना करे तो।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 34% से बढ़कर 197 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ, साल दर साल की तुलना करे तो।

कम्पनी बता रही है FY24 मे profit 34% से बढा है, वह FY24 मे रेवेन्यू 25% से बढा है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 9 रूपये पर शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

कम्पनी ने 3.7 लाख शेयर 4450 रुपये पर खरीदने के लिए Buy back offers लाने वाली है, जिसके लिए 164.65 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।

कम्पनी की wealth management company मार्च तिमाही के अंत तक AUM ( assets under management) 59351 करोड़ रुपये हो गया है।

कम्पनी का management बता रहा है की उन्हें आगे भी 20 से 25% की ग्रोथ नजर आ रही है।

सरल भाषा मे कम्पनी का रिजल्ट
March / December

आय — 176.73 करोड़ / 174.89 करोड़

खर्चा

कर्मचारियों की सैलरी — 82.18 करोड़ / 76.14 करोड़

Depreciation — 3.94 करोड़ रुपये / 3.74 करोड़ रुपये

Other expenses — 24.04 करोड़ रुपये / 21.15 करोड़ रुपये

EBIT — 79 करोड़ / 78.08 करोड़

Interest — 1.83 करोड़ / 1.63 करोड़

TAX — 21.66 करोड़ / 19.52 करोड़ ।

Net profit — 55.50 करोड़ रुपये / 56.92 करोड़ रुपये।

———————————-
#anandrathimarchquarterresults #marchquarterresults #anandirathiresults #results #reports #sabziimandi

Skip to content