रिलायंस मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —
कम्पनी का मार्च तिमाही मे standalone net profit 18915 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।
कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 2,40,715 करोड़ रुपये रहा है।
कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA 2,40,715 करोड़ रुपये रहा है।
कम्पनी यह भी बता रही है की रिलायंस देश की पहली ऐसी कम्पनी बन गई है जिसने per tax profit FY24 मे 1 लाख करोड़ से ज्यादा किया है।
कम्पनी ने FY24 मे 10 लाख करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू प्राप्त किया है।
कम्पनी का मैनजमेंट GAS price पर बता रहा है की GAS prices अभी फिलहाल stable बनी रहेगी।
कम्पनी का मैनजमेंट jio mart पर बात करते हुए बता रहा है वह average order values को बढाने पर जोर दे रही है, वह jio mart platform को और सुगम बनाने के लिए भी काम कर रही है।
कम्पनी का मैनजमेंट यह भी बता रहा है की कम्पनी निकट भविष्य मे और भी acquisition, IP rights , trademarks खरीदने पर भी काम करती रहेगी।
सरल भाषा मे रिटेल बिजनेस का बढाने के लिए ब्रांड को खरीदना, जियो टिवी के लिए स्पोर्ट्स राइटस खरीदना, इत्यादि पर काम होना।
कम्पनी का मैनजमेंट बता रहा है की Fuels की डिमांड अच्छी बनी हुई है, जो की operating margin को अच्छा सपोर्ट कर रही है।
कम्पनी KG-D6 पर बात पर करते हुए बता रहा है कम्पनी ने KG-D6 block मे 30MMSCMD तक का production achieve कर लिया है, अब कम्पनी देश का 30% gas production संभाल रही है।
सेगमेंट वाईज — oil to chemical
कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 1,42,634 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।
कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBITDA 16,777 करोड़ रुपये रहा।
————
2 — Media business —
कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 2419 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। यह sports, tv, movie, & news सभी को सम्मलित करके बता रहे हैं।
—————
3 — Retail business
कम्पनी ने मार्च तिमाही के अंत तक 562 स्टोर खोल दिए है देशभर में।
कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 2415 करोड़ के आसपास हुआ है।
—————
4 — Reliance Jio
कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक 108 मिलयन 5G कस्टमर हो गए हैं।
कम्पनी का मार्च तिमाही मे ( ARPU) average rate per users 181.7 रूपये के आसपास हो गई है।
कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 5337 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।
कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 25959 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।
कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA 13612 करोड़ रुपये रहा है।
कम्पनी का मार्च तिमाही का margin 52.4% पर रहा, जो की जबरदस्त कहा जा सकता है।
कम्पनी के मैनजमेंट ने रिलायंस जियो के IPO plan पर भी थोड़ी चर्चा की है।
———————————-
#reliancemarchquarterresults #reluanceresults #marchquarterresults #reluancejio #results #reports #sabziimandi