ZOMATO — कम्पनी का दिसम्बर तिमाही में net profit 4 गुणा से बढ़कर 138 करोड़ रुपये हो गया है, यही पिछले साल दिसम्बर तिमाही मे 347 करोड़ का loss था।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू from operation 69% से बढ़कर 3288 करोड़ हो गया है।
कम्पनी का Food Delivery बिजनेस ( GOV) gross order value 27% से बढ़कर आई है।
कम्पनी बता रही है, GOV ( gross order value) आगे भी 20% से grow कर सकती है, मार्केट अच्छा रहा तो।
कम्पनी बता रही है की उनका Quick commerce services business Blinkit का बिजनेस भी बढ रहा है उसके losses भी कम हो रहे हैं, Q1FY25 तक कम्पनी का EBITDA breakeven तक आ सकता है।
कम्पनी बता रही है की Food delivery revenue 29% yoy से बढ़कर 2025 करोड़ रुपये रहा, वही Quick commerce revenue 114% से बढ़कर 644 करोड़ रहा।
Note — कम्पनी का बिजनेस grow कर रहा है परन्तु हमे यह भी ध्यान रखना चाहिए की इस तिमाही कम्पनी Gov को दिवाली और world cup की डिमांड का फायदा मिला जो शायद आगे वाली तिमाही मे कम देखने को मिले।
———————————-
#zomato #zomatoresults #zomatodecemberquarterresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi