HUL — कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे net profit 2519 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे revenue from operation 15188 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 3543 करोड़ रुपये रहा, यही सितम्बर तिमाही मे EBIT — 3708 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही में operating margins 23.31% पर रहा।

कम्पनी का सेगमेंट वाईज परफॉरमेंस

कम्पनी का home care business HUL के रेवेन्यू का 36% रहा।

कम्पनी का Beauty and personal care सेगमेंट total sales का 38% रहा।

कम्पनी का food and refreshment total sales का 24% रहा।

कम्पनी का fabric wash की sales बढकर आई।

कम्पनी का Dishwash की sales भी बढकर आई।

कम्पनी का personal care segment, skin cleansing portfolio मे गिरावट देखी गई।

जबकि Hair care portfolio, skin care, hair colouring portfolio मे डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई।

कम्पनी यह भी बता रही है की अगर कमोडिटी प्राईस इसी तरह ऊपर बनी रही तो profit margin पर असर देखा जा सकता है।

सरल भाषा मे रिजल्ट

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 15188.00 करोड़ रुपये रहा।

खर्चा

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 4600 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदा 2944 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने कर्मचारियों पर खर्च किए 649 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने advertising पर खर्च किए 1593 करोड़ रुपये।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 3543 करोड़ रहा, यही सितम्बर तिमाही मे EBIT — 3708 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 81 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 913 करोड़ रुपये, यही सितम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 914 करोड़ था।

सरल भाषा मे समझे तो कम्पनी की आय कम नही हुई, कम्पनी के लिए raw materials मंहगा हो गया इसलिए profit पर असर देखा जा रहा है।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे net profit 2519 करोड़ रुपये रहा, यही सितम्बर तिमाही मे 2717 करोड़ था।

———————————-
#hindustanunilever #HUL #HULRESULTS #HULdecemberquarterresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi

Skip to content