Apollo Tyres — कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 4331.93 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे net profit 295.62 करोड़ रुपये रहा, यही सितम्बर तिमाही मे net profit 344.22 करोड़ रुपये था।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 2493.69 करोड़ रुपये।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे माल की खरीदारी पर खर्च किए 230.75 करोड़ रुपये।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 568.83 करोड़ रुपये रहा, यही सितम्बर तिमाही मे EBIT — 646.48 करोड़ रुपये था।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया तकरीबन 100 करोड़ रुपये।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 158.67 करोड़ रुपये रहा, यही सितम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 185.81 करोड़ था।
Note — अगर कम्पनी की तुलना सितम्बर तिमाही के रिजल्ट से करे तो खराब कहा जा सकता है परन्तु हमे यह भी ध्यान मे रखना चाहिए की सितम्बर तिमाही मे त्योहार से पहले की डिमांड हो सकती है, दिसम्बर तिमाही की डिमांड यह बता रही है अगली तिमाही डिमांड कम है।
———————————-
#apollotyres #apollotyresresults #apollotyresdecemberquarterresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi