Apollo Hospital — कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 245 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।
कम्पनी को दिसम्बर तिमाही में revenue from operation 14% yoy से बढ़कर 4851 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी के बोड ने 6 रूपये का interim Dividend देने का ऐलान किया है।
कम्पनी का Healthcare services business 13 % yoy से बढ़कर 2483 करोड़ हो गया है।
कम्पनी का pharmacy Distribution 17% yoy से बढ़कर 2049 करोड़ हो गया है।
कम्पनी का Diagnostic services बिजनेस 5% से ग्रोथ करके 338 करोड़ तक पहुँचा।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही में EBIT — 17% yoy से बढ़कर 614 करोड़ रहा।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे margin 12.66% पर रहा।
सरल भाषा मे रिजल्ट
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 1824.30 करोड़ रुपये रहा।
सरल भाषा में यह audited रिजल्ट है मतलब सब काट छाट, सभी चाचा ताऊ सबको अलग करके केवल अपोलो हास्पिटल के नतीजे है।
खर्चा
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 496.50 करोड़ रुपये।
कम्पनी ने कर्मचारियों पर खर्च किए 350.10 करोड़ रुपये।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही में EBIT — 404.60 करोड़ रहा, यही सितम्बर तिमाही में 450.30 करोड़ था।
कम्पनी ने ब्याज का भुगतान किया 60.60 करोड़ रुपये का।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 81.20 करोड़ रुपये, यही सितम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 95.20 करोड़ था।
कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे net profit 262.80 करोड़ रुपये रहा, यही सितम्बर तिमाही मे net profit 294.80 करोड़ रुपये था।
———————————-
#Apollohospital #Apollohospitalresults #Apollohospitaldecemberquarterresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi