मुझे पता है मेरे पोस्ट सरकारी advertising ज्यादा लगते हैं, पर यकीन मानिए मे जो पढ रहा हूँ और जो समझ रहा हूँ उसको अपनी पोस्ट के द्वारा आप तक पहुँचा रहा हूँ।
सबसे पहले मैंने DLF के नतीजे देखे और पढे, फिर देखा साल दर साल से तुलना हुई तो कम्पनी इस साल अच्छा परफॉरम कर रही,
इसका सीधा सा मतलब है कम्पनी ने पिछले साल से ज्यादा घर इस साल बेचे।
—————
फिर मैंने मारूति के रिजल्ट पढा और समझा फिर साल दर साल से तुलना की तो कम्पनी ने इस साल पिछले साल से ज्यादा कारे बेची।
————–
आज indian hotel के नतीजे पढे और समझे कम्पनी ने अच्छा किया वह G20, दिवाली को महत्व दे सकते हैं, परन्तु मैनजमेंट बोल रहा है यह तेजी एक बार की तेजी नही है उनको देशभर मे यह trend देखने को मिल रहा है की लोग होटल, और रेस्टोरेंट पर अब ज्यादा खर्च करने को तैयार है।
———————————
Note — हम इस पोस्ट से इन शेयर पर नही बल्कि आपका ध्यान देश की इकोनॉमी और फिर मार्केट पर लाना चाहते है।
———————————
#economy #economyboost #GDPgrowth #sharemarket #stockmarket #investment #idea #sabziimandi