आप सब फेड का नाम तो बहुत महिने से सुन रहे होंगे। जो नही भी जानते थे हमारी मीडिया ने पुरी कोशिश की है सबका जनरल नॉलेज बढाने की।

सबको पता है अमेरिका मे कुछ तो intrest rate का लफड़ा चल रहा है। कुछ महीने पहले दो चार बैंक भी मार्केट को थोड़ा बहुत ऊपर नीचे करके चले गए, सब भूल भी गए।

अब हमने नोटिस किया है की हमारी कम्पनी धीरे धीरे अमेरिका स्टोरी को बेस बनाकर अपना करोबार बढा रहे हैं, अब वह चाहे फार्मा हो टैक्नोलॉजी शेयर सबमें विदेशी डिमांड दिखाई दे रही है।

अमेरिका का मे अगर ब्याज दर कम होगी तो पैसा बढेगा, अब जब उनकी कम्पनी अच्छा करेंगी तो हमारे export भी बढेंगे तो स्वाभाविक है फार्मा और IT शेयर आने वाले समय मे थोड़ा मंहगा मिले।

———————————-
#americastory #exports #intrestrate #demands #pharma #Techonology #sabziimandi.



Skip to content