हम आजकल एक चिज बहुत ज्यादा देख रहे है और वो है motivational speaker , इसमें कोई बुराई नही है यह बहुत लौगों का जीवन बदल रही है।
पर हम एक बात भूल जाते है वह बस एक experience शेयर कर रहे है, और experience सुनने से नही करने से ज्यादा असरदार होता है।
अब मै काम की बात पर आता हूँ, सब लौग बोलते है, जीतने से कुछ हासिल नही होता, पर हार हमे बहुत कुछ सीखाकर जाती है, कहीं हद तक सही भी है, पर पुरी तरह से नही।
उदाहरण — रोजर फैडरर अपने आप को यह नही बोल सकता की इस बार ग्राड स्लैम टाईटल हारकर experience gain करके जाता हूँ।
अगर वह यह बोलता है तो वह रोजर फैडरर उदाहरण देने के लिए याद बिलकुल नहीं आता।
उसको हमैशा अपने आप को यह बोलकर रखना होता है, i can’t loose so easily तभी वह दुसरो के लिए एक challenge create कर पाऐगा।
अब इसमे क्या बात है तो जब आपके पास कोई और देखने को नही होता तब आप खुद वह देखने का प्रयास करते है जो आपको आगे रखने के लिए चाहिए होता है।
अब वो चाहे दिमाग का काम हो या शरीर का आपको अपनी strength or weaknesses खुद मालूम करके उस पर काम करना पड़ता है और यकीन मानिए खुद मे कमी ढुढना दुनिया का सबसे challenging काम होता है।
इसके लिए आपको बहुत पापड बेलने पढते है।
Note — हम कोई जानकार नही है, हम बस अपना अनुभव रखते हैं, इसमे सुधार की गुजांईश हमैशा बनी रहती है।
———————————-
#worldbiggestchallenge #challenge #biggestchallenge #strength #weeknesse #lifestyle #sports #study #sabziimandi