अगर ऊपर फायदा नही लिखूगा तो आप पढने मे दिलचस्पी नही दिखाऐंगे, तो फायदा लिख दिया।
कल मार्केट खुलेगा तो सुबह से लेकर दोपहर तक थोड़ी थोड़ी देर मे सितम्बर महीने की गाडियों की बिक्री के नम्बर आऐंगे।
कुछ कम्पनी के अच्छे और कुछ के थोडे कम अच्छे आऐगे।
अब इसमें क्या नई बात है तो, नई बात यह है कि auto share अपने लेवल जरूर correct करेंगे। पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि 10 दिन बाद नवरात्रि है और त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है।
समझदार लोग अपने लेवल आने पर जरुर auto share पर खरीदारी करेंगे।
अब आप अगर हमारे रेगुलर रीडर ( पढने वाले) है तो आपको पता होगा मुवमेंट पर कैसे पकडना है।