त्योहार आ रहा है तो पैसे बनाने भी होंगे और खर्च करने भी होंगे।
सरकार चुनाव आ रहे है तो रेवडी बांटने भी लगेगी तो उसी रेवडी मे एक है आम आदमी ( middle class) सरकार ने अपनी योजना घर खरीदने पर सब्सिडी देने वाली योजना को फिर से lime light मे लाना शुरू कर दिया है।
अपने को सरकार का नही अपने काम से काम रखकर अपने फायदा की बात पर आते है।
सरकार घर की सब्सिडी पर जोर दिया तो affordable housing की डिमांड मे थोड़ा upmove देखने को जरूर मिलेगा। premium housing डिमांड हमैशा बनी रहती है।
एक सेक्टर हो गया रियल्टी सेक्टर अब आपको बस इतना करना है, सस्ता खरीदना है और मंहगा बेचना है।
घर बिकेगा तो सीमेंट की डिमांड बढना तय है, तो कोई भी अच्छा सीमेंट शेयर सस्ता खरीदना है और महंगा बेचना है।
घर, और सीमेंट हो गए तो स्टिल सेक्टर मे भी डिमांड पर असर साफ दिखेगा।
Note — वैसे तो बहुत आइडिया है पर अभी इतना ही काफी है, अपना पैसा पुरी सुझबुझ के साथ निवेश करे और उसका समय समय पर ख्याल रखे।