आज हम मार्केट की बात कर रहे। इसको हम तीन पार्ट मे बांट रहे है।
1 घर की थाली। फ्री
2 मंहगाई और शेयर पर असर। चार्ज
3 मार्केट और उस पर असर । चार्ज
घर की थाली।
1 25 किलो आटा × 35 – 875
2 1 किलो चना दाल – 80
3 1 किलो मोगर — 110
4 1 किलो मसूर दाल — 80
5 1 किलो मूंग दाल — 105
6 1 किलो काला चना — 62
7 1 किलो अरहर दाल — 175
8 1 पिसा हुआ घणिया — 145
9 एक पाव हल्दी —40
10 पिसी हुई लाल मिर्च — 225
11 बासमती चावल — 70
12 5 किलो शक्कर 45×5 — 225
13 1 किलो घी — 525
14 5 किलो तेल — 510
15 एक सप्ताह हरी सब्जी — 400×4 1600
16 1 किलो चायपत्ती — 320
17 30 लीटर दूध 30×50 — 1500
18 1 किलो नमक — 28
19 125 रूपये गाड़ी भाडा
कुल टोटल हो गई — 6800
यानि एक आम आदमी के एक दिन की थाली का खर्चा आ रहा है 6800 ÷ 30 = 226 रूपये।
वैसे तो 100 से अनुमान लगाना चाहिए पर हम कमाई को भी advantage दे रहे है 150 रूपये को बेस मान लेते है। [ 226 – 150 = 76 रूपये ज्यादा मंहगी है आम आदमी की थाली ]
इस बार हम मजदूर नही बल्कि 30000 रूपये कमाने वाले जोधपुर मे रहने वाले आम आदमी की बात कर रहे है।
यह बात क्यों कर रहे है तो वो इसलिए क्योंकि इसका सीधा संबंध मार्केट से है इसलिए।
आम आदमी की सैलरी — 30000
रसोई का खर्च —- 6800
दो बच्चों के स्कूल फीस — 2000
महीने का पेट्रोल खर्च — 2500
महीने का फोन बिल, डाटा — 700
बिजली का बिल — 3000
दो इश्योरेन्स पालिसी — 2000
बाईक या AC की EMI — 3000
Others expenses — 2000
[ 30000 – 22000 = saving 8000 ]
Don’t forget SIP — 3000
Now saving [ 8000 – 3000 = 5000]
तो भाई लोग 5000 रुपये बच रहे है मीडिल क्लास के पास।
———————————-
#marketpoint #inflation #sharemarket #results #profits