PSYCHOLOGY ( खतरो के खिलाड़ी) part 1



शेयर मार्केट मे साइकोलॉजी यानि सोच का बहुत बड़ा महत्व है. कोई भी निवेशक सिर्फ और सिर्फ मार्केट मे चल रही सोच को पकडकर आसानी से 500 का नोट तो अपनी जेब डाल कर ले जा सकता है.

आज हम शेयर मे साइकोलॉजी को apply करके कैसे 500 का नोट जेब मे डाल सकते है उस बारे मे बात करते है, option मे हम part 2 मे बात करेंगे.

1 सरल भाषा मे समझाउ तो ये मानकर कर चलो की कोई शेयर 10% या 12% के ऊपरी सर्किट पर खुला है.

2 अब बाजार उसमे तेजी बोलेगा और लोग खरीदने भी आऐगे पर साईकोलाॅजी कहती है शेयर जितना ऊपर जाएगा उसमें पहले से invested लोग ऊपरी लेवल पर बेचने आऐगे क्यूकी profit सबको चाहिए.

3 अब दो तरीके है 500 का नोट कमाने का

4 पहला है कि आप थोड़ा ध्यान रखकर शेयर को intraday मे ऊपरी लेवल पर बेच कर जा सकते है ईतना quantity बेचना जितना loss हो जाए तो सहन कर सको, अब intraday मे बेचने जाओगे वो भी cash मे तो आपका margin बहुत कम भी लगेगा.

5 अब जब आप ऊपरी स्तर पर कैश मे बेचोगे तो साइकोलॉजी ये बोलती है कि शेयर के ऊपरी लेवल पर लोग profit वसूल करने आऐगे और जब profit वसूल होगा तो शेयर थोड़ा नीचे जरूर आऐगा और आप अपना 500 का नोट लेकर शेयर से exit कर सकते है.

6 इसका एक और साइकोलॉजी ये भी है अगर कोई शेयर दिनभर ऊपरी स्तर पर trade कर रहा हो तो मार्केट के बंद होने वाले समय कमजोर trader अपना profit वसूलने आऐगे तब भी शेयर नीचे आएगा. आप चाहे तो check कर सकते है.

7 अब दुसरा और थोड़ा safe तरीका है और वो है ( RSI) relatives strength index अगर आप नही जानते ये क्या बला है तो YouTube भरा पड़ा है इसके विडियो से जाए देखे समझे और यहाँ apply करे.

8 अगर कोई शेयर 10% या 12% के ऊपरी स्तर पर चल रहा है और वो धीरे धीरे अपनी तेजी के साथ साथ ऊपरी स्तर नही बना रहा है (RSI) तो ये समझ जाना चाहिए कि शेयर अब थोड़ा correct होगा ही, तो आप intraday मे cash मे बेचकर अपना 500 का नोट लेकर exit कर सकते है.

Disclaimer— जिस तरह आपको थोड़ा तो idea हो गया होगा healine पढ कर इसमें loss भी हो सकता है, मार्केट अपनी चाल खूद चलता है, पर अगर आप थोड़ा ध्यान से करेंगे तो फायदा भी हो सकता है, अत कोई भी निणय आप अपनी समझदारी से ले, हमारा काम है आपकी trade मे मदद करना है, हम profit का promise नही कर सकते है.

अगर कुछ और पुछना हो तो आप सम्पर्क कर सकते है.

———————————-
#intraday#RSI#profit#share#sell#mindset

Skip to content