मुहं मे पानी आना ( mouth watering level




———————————-

2 फरवरी 2024 शनिवार

अम्बुजा सीमेंट — यह शेयर 530 के आसपास trade कर रहा है, और इसका रिजल्ट और रिपोर्ट पढकर सच बोलू तो मूहँ मे पानी आ गया।

पहला कारण सरकार infrastructure पर जो खर्च कर रही है तो बनेगा भारत तो लगेगा सीमेंट।

दुसरा कारण दुसरे सीमेंट शेयर से तुलना करे तो यह शेयर अपनी capacity के अनुसार सस्ता लग रहा है।

तीसरा कारण शेयर मे ऊपर आने के लिए अभी जगह बनती है, साथ साथ कम्पनी Green power house पर भी काम कर रही है जो आगे चलकर कम्पनी की cost मे मदद करेगा।

Note — कुल मिलाकर अगर शेयर को हर गिरावट पर थोड़ा थोड़ा निवेश किया जाए और एक से दौ साल के नजरिये से लिया जाए तो शेयर मे 25% से अधिक का रिटर्न तो बनता है।

———————————-

TATA power — यह शेयर अभी 350 के आसपास trade कर रहा है।

शेयर के वैल्यू देखकर मूंह मे अभी पानी तो नही आ रहा पर जिस तरह सरकार green energy पर जोर दे रही है और जिस तरह कम्पनी अपना विस्तार energy मे कर रही है शेयर हर गिरावट पर थोड़ा थोड़ा ऐड करना बनता है।

Note — हमे लगता है यह शेयर हम सस्ता खरीदकर समय आने पर मंहगा बेच सकते हैं।

———————————-
#ambujacement #tatapower #idea #investmentidea #profit #sabziimandi

———————————-

1 Mahindra & Mahindra —– 1167 के लेवल पर आज यह शेयर चल रहा है, अगर मै इस कम्पनी कि परफॉरमेंस देखू और आने वाले समय पर ध्यान दू तो मुझे ये शेयर 1150 के पास देखकर सच मे मुहं मे पानी आने वाला लेवल दिखाई पड रहा है, इस शेयर को इस price पर खरीद कर दिवाली तक रखा जाए तो आपको अच्छा profit मिलने की पुरी उम्मीद की जा सकती है.

Rvnl —- यह शेयर अभी 65 रूपये के करीब टैड कर रहा है, वैसे तो मै psu कम्पनी का ज्यादा बड़ा फैन नही हूँ, पर जिस तरह सरकार रेलवे को लेकर काम कर रही है और रेलवे का विकास हो रहा है जैसे वन्दे भारत ट्रेन पर काम हो रहा है और उसको बनाने का काम इस कम्पनी को दिया जा रहा है, अगर कोई इस शेयर को 65 के लेवल पर खरीद कर 2 से 3 साल तक अपने पोरटफोलियो में रखे तो उसे अच्छा खासा profit होने की उम्मीद है

Reliance industry —– 2200 के लेवल के आस पास देखकर सच बोलू तो मुझे अपने पैसे fixed deposit करने का मन कर रहा है इस शेयर मे, मार्केट अमेरिका को लेकर दुबला हुआ जा रहा है, उसका फायदा स्मार्ट निवेशकों को मिल रहा है, रिलायंस जैसा शेयर इतना सस्ता मिल रहा है, ज्यादा कुछ नही अगर मे 5G आने तक का इंतजार करू और उसके बाद रिलायंस जियो को जो फायदा होने वाला है उसके बारे मे सोचू तो, बाकी आप लोग समझदार है ही.

Note —- किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने वितीय सलाहकार से सलाह अवश्य लेवे, किसी भी प्रकार का निवेश समझदारी से करे.

———————————-
#stocks#shareprice#reliance#m&m#rvnl

———————————-
18 अप्रैल 2023

PVR —- सच बात बोलू तो मूहँ मे पानी आने के बहुत से कारण है, पर सभी बातें यहाँ नही की जा सकती, क्यूंकि यहाँ सबको काम की बात से लेना देना है बाकी सब बकवास है। अब अगर 1520 रूपये पर यह शेयर मुझे दिवाली तक रखने के लिए बहुत सस्ता लग रहा है, दिवाली तक क्यू तो धनतेरस की शोपिंग का इतेंजाम अगर पहले से करके रखेंगे तो घरवाले भी खूश और जब घरवाले खूश तो आप भी खूशी, और हम तो काम भी इसलिए करते है की हमारे ग्राहक हमैशा खूश रहे।

LICI —- यह शेयर 520 के लेवल पर देख कर मूहँ मे पानी आना स्वाभाविक है, अगर इस शेयर के फंडामेंटल देखे जाए तो आश्चर्य होता है ये इतना सस्ता मिल कैसे रहा है, खैर अपने को करना क्या फालतू बातो से, हमें सस्ता मिल रहा है तो बस पोटफोलियो मे ऐड करके रखना चाहिए।

———————————-
#pvrshare #pvr #sharemarket #diwaliprofit #LICIshare #LICI #stockmarket

———————————

बडा मुश्किल है पर आज मार्केट और उसके रूख को देखकर मूहँ मे पानी आ गया, अब चाहे आप रिजल्ट को बेस माने या रिपोर्ट को, आपकी choice है।

HDFC Bank — इस बैंक को इस लेवल पर देखकर मूहँ मे पानी आ ही जाता है, यह शेयर थोड़ा और नीचे जरूर आ सकता है , पर इस शेयर को थोड़ा लम्बा सोचकर लिया जाए तो जरूर पैसे बन सकते हैं,

Paytm — यह शेयर सस्ता तो नही है, पर जिस तरह सरकार UPI payment पर जोर दे रही है, इस शेयर का भविष्य थोड़ा अच्छा हो सकता है क्योंकि UPI payment का मतलब Paytm karo.

Note — किसी भी तरह का निवेश करने से पहले, आप पुरी तरह जांच परख जरुर करे, पैसा आपका है तो हिफाजत भी आपको करनी होगी।

———————————-
#HDFCBANK #PAYTM #profit #investmentplan #investment #longterminvestment #sabziimandi

———————————


Skip to content