निफ्टी से रिश्तेदारी ( let’s know about nifty 50 )




——————————–

———————————-

हमने पहले ही बोल रखा है हम जितना हो सके सरल और साधारण भाषा मे शेयर मार्केट समझाने की कोशिश करते है।

अब जब किसी से रिश्ता बनाते है तो सबसे पहले हम उसके बारे मे जांच परख करते है और फिर उसके परिवार के बारे मे जानकारी हासिल करते है।

अब कडक कडक नोट भी तो लक्ष्मी है तो रिश्ता बनाने से पहले जांच परख तो बनती है ना।
———————————-

निफ्टी 50 शेयर का वेटेज ( weightage) सरल भाषा मे बोलू तो भार कितना है।

1 financial services —– 37.40% weightage

2 information technology —– 14.72% weightage

3 oil, gas & consumable fuels —— 12.27% weightage

4 fast moving consumers goods —- 9.35% weightage

5 Automobile and auto components —– 5.60% weightage

6 Metals & mining —– 3.17% weightage

7 Healthcare —– 3.74% weightage

8 consumers durable —– 2.97% weightage

9 construction —– 3.34% weightage

10 Tele communication —– 2.43% weightage

11 power —– 2.06% weightage

12 construction materials —— 1.87% weightage

13 services —— 0.59% weightage

14 chemical —— 0.48% weightage

———————————-


निफ्टी 50 की 10 सबसे अच्छी या सबसे ज्यादा भार रखने वाली कम्पनीया।

1 Reliance industry —- 10.50% weightage

2 HDFC bank limited —- 9.23% weightage

3 ICICI bank limited —– 7.81% weightage

4 Infosys limited —– 7.13% weightage

5 HDFC limited —— 6.16% weightage

6 TCS limited —— 4.45% weightage

7 ITC limited —– 4.35% weightage

8 kotak mahindra bank limited —– 3.28% weightage

9 Larsen & toubro limited —– 3.34% weightage

10 Axis bank —– 2.99% weightage

ये परसेंट टेज exact होने का दावा नही कर सकता, क्यूंकि समय के साथ परिवर्तन हो सकता है, पर नम्बर एकदम सही दिया गया है।

कूल मिला कर यह कहना चाह रहे है कि निफ्टी 50 मे ये सब कम्पनी या सेक्टर है जो, निफ्टी 50 को देश एक इंडेक्स प्रदान करते है।

अब इसमे भी कुछ समझ ना आया हो तो मैसेज तो है ही करने को।

———————————-


अब मतलब की बात ईतनी पढाई किस लिए, तो क्या है निफ्टी देश की 50 सबसे अच्छी कम्पनीया को प्रस्तुत करता है।

अब अगर हम निफ्टी के लेवल को ध्यान मे रखकर जब भी निफ्टी नीचे मिले तो इन कम्पनीयों मे से किसी भी कम्पनी मे निवेश करके अपना खुद का मयूचल फंड बना सकते है।

इस बात को समझने मे देरी तो नही लगी होगी की अगर निफ्टी नीचे आया है तो शेयर भी अपने ऊपरी लेवल से correct हुआ ही होगा।

तो अपनी लक्ष्मी किसी और को दे और वो संभाले उससे अच्छा है ना खुद ही उसका लालन पोषण करे

ज्यादा जानकारी के लिए हमारी सेवाए उपलब्ध है,

हम काम का चार्ज करते है, मदद हमैशा से फ्री ही है।

———————————-
#nifty50 #sharemarket #mutualfunds #stockmarket #share #sabziimandi


Skip to content