काम की पोस्ट { post}




हमने देश का व CONSUMPTION का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली अभी अभी CELEBRATE किया , हम जानते है कुछ लोग अभी PROFIT गिनने भी BUSY होगे । ———————————– वो अपना काम ENJOY कर रहे है , हम अपना करते , RESULT SEASON से पहले consumption story share को सस्ता खरीदना है। ———————————– दिवाली के बाद wedding seseon again consumption story , अब jewellary , flights , hotel , restaurent , licker जो सस्ता मिले खरीद सकते है। ———————————– wedding seseon खत्म होते होते new year party season शुरू हो जाएगा again hotel, restaurent , tours& travel business , flights , licker . ———————————

america investment banking reshuffle stocks financial year adjustment and finaly christmas vacation ——————————— don’t forget diwali season come after rainy season , before winter start lot’s patient visit hospital for checkups —- hospital , diagnosis business , lab business , pharma business . ——————————– in the end don’t forget mr trump अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले है ——————————————————————————#hospitalshare #diagnosisbusinessshare #hotelbusinessshare #flightbusinessshare #restarentbusinessshare #moviebusinessshare #labbusinessshare #sharemarket #stockmarket #sabziimandi


———————————————————————————————————————————————————— GLOBAL अस्थिरता [ मुंह में पानी आ गया } ——— बड़े समय के बाद आप लोगों से रूबरू हो रहा हू, कुछ लडाई अकेले ही लडनी पड़ती हैं अब काम पर बात करते हैं , हमने बहुत समय के बाद मार्केट देखा और सोचा मार्केट इतना गिरा है तो कुछ अच्छा शेयर सस्ता मिल रहा हो तो पोर्टफोलियो में रखा जाए।
सच बात बोले तो कुछ भी सस्ता और अच्छा नही लगा , अब बात करते है क्यों आप लोगो को पता ही है देश के बाहर क्या हलचल हो रही है , आप भी हमारी तरह अखबार तो पढ़ते होंगे , इस पर ज्यादा बात नहीं करते हैं वापस मार्केट पर आ जाते हैं , कुछ समय से हम exporter को सरकार से मदद के लिए गुहार लगाते देख रहे हैं , अब अगर विदेशों में माल भेजने में दिक्कत आ रही है तो जाहिर है देश और देशी कम्पनियां थोड़ी दिक्कत तो महसूस कर रही होगी , फिर कच्चा तेल भी समय समय पर परेशान कर ही देता है , अब अमेरिका के election और FII की बिकवाली को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। अब देश में festival session चल रहा है तो रोनक तो होगी पर अच्छा valuation नहीं मिल रहा तो हमने थोड़ा रुककर invest करने का सोचा ।

हमने सोचा पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने के लिए hundayi & NSE का IPO आ रहा है तो मुंह में पानी आ ही गया , अब 5 साल भी HOLD करू तो पैसे तो बन ही सकते हैं , बाकी आप लोग पढ़े लिखे हैं ही । मुझ से ज्यादा अच्छे से समझते हैं कहा invest करना सही है। #investment #investmentideas #globalmarket #hundayiipo #nseipo #sabziimandi #portfoliomanagement #festivalsession #portfolio


——————————————————————————WE ARE TOTALLY SELFISH —— हम हमारी टीम यह स्वीकार करती है, हम यह काम हमारे स्वार्थ के लिए करते हैं।

सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे मे बात करते हैं, हमने जब यह वेबसाइट शुरू की तब हम भारतीय कम्पनियों के बारे मे ज्यादा नहीं जानते थे, परन्तु जैसे जैसे हमने रिजल्ट सीजन पोस्ट करना शुरू किया हमे इनके बारे मे ज्यादा जानकारी मिलने लगी।

हमने जब वेबसाइट शुरू की तब हम सिर्फ एक topic पर बात करते थे, परन्तु जैसे जैसे हम रिसर्च करने लगे हम इकोनॉमी, बाजार, trigger, mentality, और ना जाने क्या क्या कुछ अच्छा तो कुछ खराब पर हम बात करने लगे।

हमारे पास अच्छा और important data जमा होने लगा ।



अब बात करते हैं हमने हाल ही मे study materials भी बनाना शुरू किया तो लोग हसने लगे। पर हम तो ठहरे स्वार्थी हम तो अपना फायदा पहले देखते है।

हमने generalknowledge पर विडियो बनाना शुरू किया तो हमे AI सही उपयोग करना आ गया।

हमने math पर study materials बनाना शुरू किया तो हमारी गणित भी अच्छी हो गई और हमे कुछ exciting करने के लिए topic मिल गया।

अब हम स्वार्थी है तो हम तो यह काम और जोर शोर से जरूर करते रहेंगे। आखिर स्वार्थ ही माया है।

———————————-
#selfish #sharemarket #stockmarket #studymaterials #sabziimandi #maths #generalknowledge

——————————————————————————

आज बाजार मे थोड़ा टहलने निकले तो पानी पुरी खाने का मन किया तो एक मसहूर दुकान के बाहर खड़े होकर खाने लगे।

खाना थोड़ा मंहगा पड गया 20 रूपये एक पलेट अब 6 पानी पुरी से मन भरने से रहा तो तीन पलेट खा लिए।

अब काम की बात पर आते हैं, इस देश मे चाय की चुसकी के बाद अगर कोई चीज एक दिन मे सबसे ज्यादा खाई या बेची जाती है वो है पानी पुरी।

इसका सीधा सीधा मतलब है एक आम आदमी के खर्च करने की लिमिट थोड़ी ज्यादा बढ गई है, यह इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर है। इसका सीधा साधा मतलब है बाजार मे पैसे की कमी अभी तो बिलकुल नही है।

इसका एक और मतलब है, हमारे बिहारी भय्या जो पुरे देश मे हय कोने मे अपना पानी पुरी का थैला लगाते हैं उनकी कमाई थोड़ी बढ गई है, अब शायद वो थोड़ा पैसा घर भेज रहे हैं, क्योंकि अगर ध्यान से देखे तो 10 रूपये मे 6 और 20 रूपये मे 6 मे जमीन आसमान का फर्क है ज्यादा नही तो थोड़ा margin money तो बच ही जाऐगा।

हम इकोनॉमी से देखे तो बाज़ार मे जितना पैसा इधर उधर होता है उतना ज्यादा रोजगार, बिजनेस, और सरकार की कमाई के लिए अच्छा होता है,

Note — यह हमारा सोचना है जरूरी नही आपका भी हो।

———————————-
#panipuri #golegappe #economy #money #marketmoney #sabziimandi


Skip to content